श्रम विभाग से जोड़कर श्रमिकों का भविष्य किया जा रहा है सुरक्षित -विधायक नवीन दुम्का , शिविर में 400 श्रमिकों को टूलकिट साइकिल सिलाई मशीन समेत तमाम साम्रगी वितरण
लालकुआं (नैनीताल)। उत्तराखंड भवन एवं संनिर्माण कल्याण बोर्ड के तत्वाधान में यहां शुक्रवार को राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित शिविर का दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ करते हुए क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का ने कहा कि लालकुआं विधानसभा के प्रत्येक गरीब मजदूर को श्रम विभाग से जोडकर उनका भविष्य सुरक्षित किया जाएगा। उन्होंने कहा श्रम विभाग की योजना से अधिक से अधिक लोग जुड सके इसके लिए निरंतर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
इस दौरान विधायक दुम्का ने 400 पंजीकृत श्रमिकों को टूल किट , साइकिल , सिलाई मशीन ,कंबल ,छाता , सेनेटरी नैपकिन ,सोलर लाइट आदि सामग्री का वितरण करते हुए कहा कि लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत समय-समय पर बिंदुखत्ता ,गौलापार ,चोरगलिया ,लालकुआं ,हल्दूचौड़ ,बरेली रोड समेत तमाम क्षेत्रों में श्रम विभाग के शिविर लगाकर पंजीकरण के अलावा टूल किट वितरण का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा वह श्रम विभाग के दफ्तर को लालकुआं में भी खुलवाने के लिए प्रयासरत हैं ताकि क्षेत्रवासियों को श्रम विभाग में रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल आदि के लिए हल्द्वानी के चक्कर न काटने पड़ें।
विधायक दुम्का ने सभी क्षेत्रवासियों से धैर्य रखने की अपील करते हुए कहा कि कोई भी लाभार्थी इस योजना से वंचित नहीं रहेगा। श्रम प्रवर्तन अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि श्रम विभाग द्वारा टूल किट वितरण कर क्षेत्र में मजदूरों के उत्थान का काम किया जा रहा है। इसका असंगठित क्षेत्र के समस्त मजदूर लाभ उठा सकते हैं।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता पवन चौहान , भाजपा मंडल अध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट , भाजयुमो अध्यक्ष बॉबी संभल , महामंत्री नवीन पपोला , बलवंत खोलिया , प्रेम नाथ पंडित, राजकुमार सेतिया के अलावा श्रम प्रवर्तन अधिकारी दीपक कुमार ,
नितिन तिवारी , मदन मेर ,सरोज दुम्का ,नीमा देवी ,खीम सिंह समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें