शिक्षक दिवस:-डीएम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले विद्यालय व बालिकाओं को किया सम्मानित
बागेश्वर। पूर्व राष्ट्रपति एवं महान शिक्षाविद डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता हैं इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग तथा शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जनपद में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।
इस अवसर जिलाधिकारी विनीत कुमार ने सभी को शिक्षक दिवस की शुभकाकामनायें एवं बधाई देते हुए कहा कि हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में उच्च अंक हासिल करने वाली बालिकाओं एवं शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहें विद्यालय प्रबंधन समिति को बेहतर कार्य करने के लिए बधाई दी।

उन्होने कहा कि यह कार्यक्रम बेटी बचाओ-बेटी पढाओ कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन एवं बालिकाओं को प्रोत्साहित करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया हैं। उन्होने कहा कि बालिकायें आज बालको से कम नहीं हैं तथा वह अपनी कडी मेहनत एवं परिश्रम से नई ऊंचाईयों को छू रही हैं, तथा हर क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं। उन्होने बालिकाओ से कहा कि जीवन को सफल बनाने के लिए हमेशा एक लक्ष्य निर्धारित होना चाहिए तथा उसी लक्ष्य अनुरूप हमें कडी मेहनत एवं परिश्रम करना चाहिए, तभी सफलता प्राप्त हो सकती है। उन्होने यह भी कहा कि सभी बालिकायें अपनी जिम्मेदारियों के साथ कार्य करें तथा अपनी कक्षाओं में अपने सहपाठियों की भी मदद एवं उचित मार्गदर्शन करें, ताकि वह भी आप से प्रेरणा लेकर आगे बढ सके। उन्होने कहा जीवन में लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कई परेशानियां एवं कठिनाईयों संघर्ष करने से ही बडी से बडी बाधायें दूर की जा सकती हैं।
उन्होने विद्यालय प्रबंधन समिति शत प्रतिशत विद्यालय में योगदान देने के लिए इस क्षेत्र में अन्य शिक्षको को भी प्रेरित करें ताकि वे अपने विद्यालयों में भी शत प्रतिशत उपलब्धी हासिल करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर ढंग से कार्य कर सकें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डी0डी0 पंत ने भी सभी बालिकाओं एवं विद्यालय प्रबंधन समिति को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए बधाई एवं शुभकामनायें दी। उन्होने कहा कि कडी मेहनत एवं परिश्रम से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता हैं। तथा जीवन में हर कार्य को सकारात्मक दृष्टिकोण से लेते हुए आगे बढते रहना चाहिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा हाईस्कूल में सर्वोच्च अंक प्राप्त वाली विवेकानंद विद्या मंदिर हाईस्कूल बीसा नाकुरी की छात्रा मनीषा रावत 97 प्रतिशत, सैनिक हाईस्कूल बागेश्वर की छात्रा मिनाक्षी पांडे 95 प्रतिशत, विवेकानंद विद्यालय मंदिर इंटर कॉलेज मंडलसेरा बागेश्वर की छात्रा हिमानी विष्ट 94.6 प्रतिशत, रिया धामी 93.6 प्रतिशत तथा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज भटखोला की छात्रा प्रीति नेगी ने 93.4 प्रतिशत तथा इंटरमीडिएट में राजकीय इंटर कॉलेज सिरकोट की छात्रा अंजलि सती ने 94 प्रतिशत, नेहा काण्डपाल ने 90.4 प्रतिशत, विवेकानंद गरूड की छात्रा रश्मि जोशी 88.2 प्रतिशत, विवेकानंद विद्यालय मंदिर इंटर कॉलेज मंडलसेरा बागेश्वर की छात्रा राधा तिवारी ने 88.2 प्रतिशत तथा विवेकानंद गरूड की छात्रा रूचि आर्या ने 87.4 अंक प्राप्त करने पर उन्हें दो-दो हजार रूपयें की धनराशि एवं प्रशस्ति पत्र व ट्रॅाफी देकर सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही विद्यालय प्रबंधन समिति राजकी उच्च प्राथमिक विद्यालय उनिया धूर कपकोट ने शत प्रतिशत परीक्षाफल हासिल करने पर 10 हजार की धनराशि से पुरस्कृत किया गया तथा राजकीय आदर्श प्राथमि विद्यालय बागेश्वर, रा0प्रा0वि0 धूर कपकोट, रा0उ0मा0वि0 भतडिया गरूड, रा0उ0मा0वि0 मंतोली, राईका सिरकोट, राईका भेटखोला ने उत्कृष्ट कार्य एवं अच्छे परीक्षाफल के लिए पांच-पांच हजार की धनराशि देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 बी0डी0जोशी, प्रभारी शिक्षा अधिकारी प्रमोद तिवारी, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक पदमेंद्र सकलानी, जिला कार्यक्रम अधिकाराी बाल विकास राजेन्द्र प्रसाद बिष्ट सहित सम्मानित होने वाली बालिकायें एवं शिक्षक उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता दीप जोशी द्वारा किया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें