शराब की दुकानों में लगी लंबी कतारें, सोशल डिस्टेंसिंग व यातायात व्यवस्था चरमराई
हल्द्वानी। कोविड-19 महामारी के चलते लॉकडाउन में पिछले करीब सवा महीने से बंद पड़ी शराब की दुकानें आज 4 मई की सुबह 7:00 बजे जैसे ही खुलीं मदिरा प्रेमियों की लंबी-लंबी कतारें लग गई।

यहां हल्द्वानी ,हल्दूचौड़ समेत तमाम शराब की दुकानों में सुबह 7:00 बजे से ही लोग कतार बद्ध होकर खड़े हो गए, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करवाने में पुलिस को भी भारी मशक्कत करनी पड़ी।
शराब की खरीदारी के लिए लोग कई घंटे इंतजार करते भी नजर आए। इसी तरह के हालात राजधानी देहरादून समेत तमाम जगह भी नजर आए हैं।
शराब के ठेकों के आगे भारी तादाद में ग्राहकों के चलते कई बार सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही यातायात व्यवस्था भी चरमरा गई।

राशन की दुकानों से अधिक शराब की दुकानों में लोगों की तादाद नजर आने से अनुशासन व सोशल डिस्टेंसेंटिग अनुपालन करवाने में पुलिस प्रशासन द्वारा क्या कदम उठाए जाते हैं यह देखने वाली बात होगी।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें