विधायक दुम्का के प्रयासों से दशकों पुरानी पगडंडी बनी अब चौड़ी सड़क
दशकों पुरानी पगडंडी का विधायक दुम्का ने चौडीकरण करवाया , गौलापार की 4 ग्राम सभाओं के हजारों ग्रामीण अब आसानी से कर सकेंगे आवागमन
लालकुआं/गौलापार। क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का के अथक प्रयासों से कुंवरपुर-बसंतपुर मार्ग का चौड़ीकरण कार्य संपन्न हुआ अब इसमें 4 ग्राम सभाओं के हजारों ग्रामीण आसानी से आवागमन कर सकेंगे।
गौरतलब है कि उक्त मार्ग पिछले कई दशकों से बंद पड़ा हुआ था ग्रामीण केवल पगडंडी के सहारे आवागमन करते थे।
कुंवरपुर इंटर कॉलेज से मदनपुर ,बंसतपुर होते हुए दानीबंगर से जुड़ने वाला उक्त जंगल से सटा हुआ मार्ग क्षेत्र की हजारों आबादी के आवागमन का मुख्य मार्ग है।
सिंचाई हेतु आवाजाही एंव सिचाईं नहर निर्माण व उसकी देखरेख के लिए क्षेत्रवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। स्थानीय लोगों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का ने वन विभाग के उच्च अधिकारियों के संज्ञान में मामला लाते हुए कहा कि उक्त मार्ग के संकरा होने के कारण ग्रामीणों के साथ ही वन कर्मियों को भी गश्त करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, मार्ग चौड़ीकरण से वन्यजीवों के मूवमेंट पर जहां आसानी से निगरानी हो सकेगी वहीं क्षेत्र की हजारों जनता को भी इसका लाभ मिलेगा।
विधायक दुम्का के प्रयासों से उक्त मार्ग के चौड़ीकरण की तमाम बाधाएं दूर हुई ।
इस कार्य में गौला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी आर.पी जोशी , पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रकाश गरजौला ,पूर्व बीडीसी जगदीश नौला ,पूर्व प्रधान हरेंद्र बिष्ट. मंडल अध्यक्ष पूर्वी ललित आर्य समेत क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधियों एवं वन विभाग के समस्त स्टाफ का मुख्य सहयोग रहा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें