लोहाघाट: नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर उसके साथ दुराचार करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
लोहाघाट(चंपावत)। उत्तराखंड के चंपावत जनपद अंतर्गत लोहाघाट से बड़ी खबर, पुलिस ने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को दबोचा।
नौ माह पूर्व एक 16 वर्षिय नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार करके विभिन्न धाराओं में उसका चालान कर दिया । पीड़ित नाबालिग लड़की के द्वारा दिसंबर माह में सुशीला तिवारी अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया था, नाबालिक ने जब एक बच्चे को जन्म दिया तो चाइल्ड हेल्प लाइन नैनीताल ने इस घटना को बेहद गंभीरता से लेते हुए इस सम्बन्ध में चाइल्ड हेल्पलाइन चम्पावत को सूचना दी
। जहां श्रीमती सन्तोषी, जिला समन्वयक, चाइल्ड हेल्प लाइन, चम्पावत द्वारा इस सम्बन्ध में थाना लोहाघाट में सूचना दी गयी।
इस संबंध में थाना लोहाघाट में धारा 376 भादवि एवं 5/6 पॉक्सो अधिनियम के तहत नामजद मुकदमा पंजीकृत किया गया।
जिस पर महिला उप निरीक्षक मन्दाकिनी राणा ने वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गई जिस पर पुलिस ने आज कार्रवाई करते हुए रोहित कुमार पुत्र शिवराज राम, उम्र-25 वर्ष, निवासी ग्राम सुई पऊ, थाना लोहाघाट, जनपद चम्पावत को दिल्ली भागकर जाने से पूर्व पुल्ला तिराहा, थाना लोहाघाट से गिरफ्तार उसका चालान कर दिया गया।
पुलिस टीम महिला उपनिरीक्षक मन्दाकिनी राणा, उपनिरीक्षक देवेन्द्र मेहता,कानि नवल किशोर आदि थे।।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें