लॉकडाउन में मानवता की मिसाल , बेजुबानों के लिए डीएम ने किया यह सराहनीय कार्य-पढ़ें पूरी खबर
हल्द्वानी-12 अप्रैल। लॉकडाउन के दौरान आम गरीब-असहाय जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाने के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल जहां तत्परता से कार्य कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर बेजुबान प्राणियों के आहार की समस्या के निराकरण को लेकर भी सराहनीय कार्य किया है।
कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम हेतु देशव्यापी लाकडाउन लागू है इससे जनपद में निराश्रित पशुओं के भरण-पोषण की समस्या के दृष्टिगत जिलाधिकारी सविन बंसल ने जनपद के नगरीय क्षेत्रोें मे निराश्रित गोवंशीय एवं श्वान पशुओं के आहार हेतु 16.80 लाख की धनराशि आपदा मद से मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को दिये।
जिलाधिकारी श्री बंसल ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये है कि वे नगरीय क्षेत्रों से सम्बन्धित नगर निकाय एवं श्वान पशुओं की सूची प्राप्त कर पशुओं को चारा-भोजन दिये जाने हेतु पशुओ की संख्या,स्थान, समय निर्धारित करते हुये प्रतिदिन कैम्पों में चारा-भोजन आपूर्ति सुनिश्चित करायेंगे।
उन्होने कहा कि गोवंशीय एवं श्वान पशुओं को चारा-भोजन दिये जाने हेतु संख्या,स्थान समय की सूचना परगनाधिकारी, तहसीलदार को देंगे तथा प्रतिदिन वितरित किये गये चारा, भोजन की मात्रा का सत्यापन सम्बन्धित सिटी मजिस्टेट अथवा उपजिलाधिकारी को कराना भी सुनिश्चित करेंगे।
उन्होने निर्देश दिये कि पशुओं को मानकों के अनुसार चारा, भोजन दिया जाए व चारा, भोजन वितरण के दौरान सम्बन्धित कार्मिक द्वारा सामाजिक दूरी का पूर्णतयाः अनिवार्य रूप से पालन किया जाए। पशुओं को चारा,भोजन वितरण की सूचना मुख्य पशु चिकित्साधिकारी प्रतिदिन जिला कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें