लॉक डाउन: गौला श्रमिकों की मदद को बढ़े दानवीरों के हाथ..
गौला श्रमिकों की मदद को बढ़े दानवीरों के हाथ,
आटा चावल दाल नमक तेल का किया वितरण,
लालकुआं(नैनीताल)। लॉक डाउन के चलते गौला नदी में फंसे खनन श्रमिकों की मदद के लिए वाहन स्वामियों के साथ ही क्षेत्र के तमाम जन संगठनों ने भी हाथ आगे बढ़ाने शुरू कर दिए हैं।

इसी क्रम में शुक्रवार को वन विकास निगम व गौला खनन समिति लालकुआं के संयुक्त तत्वाधान में श्रमिकों को 8 कुंतल आटा , 10 कुंतल चावल तेल मसाले आदि का वितरण किया गया।
इधर भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल बिंदुखत्ता के महामंत्री नवीन पपोला के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने भी 5 कुंतल आटा एक कुंतल चावल , 10 किलो दाल इकट्ठा कर वितरण की गई।
इसके अलावा सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल द्वारा भी 10 कुंतल आटा श्रमिकों को वितरण किया गया।

इधर कोतवाली के उपनिरीक्षक राकेश कठायत ने एक कुंतल चावल व तराई पूर्वी गौला रेंज के वन दरोगा वीरेंद्र सिंह परिहार ने एक कुंतल आटा श्रमिकों को वितरित किया।

गौला खनन समिति के वीरेंद्र दानू ने बताया कि खनन समिति के माध्यम से तमाम वाहन स्वामी श्रमिकों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं उन्होंने समस्त वाहन स्वामियों से श्रमिकों की मदद में बढ़-चढ़कर भागीदारी का आह्वान किया।
इधर भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी ने कहा कि वन विकास निगम के अध्यक्ष सुरेश परिहार एवं जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट तथा क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का से उनका लगातार संपर्क बना हुआ है। श्रमिकों की मदद के हर संभव प्रयास के अलावा उनको यहां से उनके गांव रवाना करने के लिए भी प्रयासरत हैं।

इधर वन विकास निगम के डीएलएम खनन वाईके श्रीवास्तव ने कहा कि श्रमिकों के लिए राशन व उनके स्वास्थ्य की देखभाल के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रहे है उन्होंने कहा श्रमिकों की हर संभव मदद की जाएगी।
इस अवसर पर गौला खनन समिति के पदाधिकारी हरीश सुयाल, हरेंद्र सिंह बिष्ट, संजय कार्की ,चामू राणा , गोविंद शाही ,चंदन बथ्याल, वरिष्ठ समाजसेवी जीवन कबडवाल के अलावा सेक्सन इंचार्ज मोहन चंद्र पांडे , गेट इंचार्ज राम उजागर दुबे , वन विभाग के पीएम पांडे समेत तमाम अधिकारी व वाहन स्वामी मौजूद रहे।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें