लॉकडाउन-4 में उत्तराखंड सरकार की गाइडलाइन ,ऑरेंज व ग्रीन जोन में..
देहरादून। वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते पूरे देश में लॉकडाउन-4 घोषित हो जाने के बाद अब उत्तराखंड सरकार ने भी अपने नागरिकों के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है।
राज्य के कुछ जनपदों में कोरोना संक्रमण को देखते हुए सख्ती बरतने और कुछ जनपदों में ढील देने का निर्णय लिया गया है।
सबसे पहले राज्य के 13 जनपदों में कलर वाइज नजर डालें तो अल्मोड़ा,देहरादून, नैनीताल,पौड़ी, उधमसिंह नगर और उत्तरकाशी को ऑरेंज जोन में रखा गया है। यानी यहां सख्तियां लागू रहेंगी।
इसके अलावा बागेश्वर, चमोली, हरिद्वार, चंपावत, टिहरी, पिथौरागढ़ व रुद्रप्रयाग जनपद ग्रीन जोन में शामिल किए गए हैं।
उत्तरराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि देहरादून में 46 ,नैनीताल में 15, उधमसिंहनगर में 20, हरिद्वार में 7 ,अल्मोड़ा में 2, पौड़ी में 2 और उत्तरकाशी में अब तक 1 मरीज कोरोना संक्रमित पाया गया है। इनमें से 52 कोरोना मरीज हो चुके हैं स्वस्थ्य, 40 मरीज एक्टिव हैं।
उन्होंने बताया कि मरीजों के दोगुने होने की दर लगभग 16 हो गई है। जबकि रिकवरी रेट 56 प्रतिशत है। प्रदेश में इस समय 7 काँटेन्मेंट जोन सक्रिय हैं।
उन्होंने बताया कि हल्द्वानी, रुद्रपुर, काशीपुर, कोटद्वार, हरिद्वार, रुड़की व अब वाहन देहरादून में ओड और इवन यानी सम व विषम नंबरों के आधार पर चलेंगे।
उत्तराखंड सरकार ने लॉक डाउन 4 के लिए नई गाइडलाइन की जारी।
मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने प्रेसवार्ता करके बताए नए नियम और राहत
लॉकडाउन-4 में राज्य सरकार कोरोना स्थिति पर ज़ोन का खुद निर्धारण करेगी
कंटेन्मेंट ज़ोन के मौजूदा नियम और प्रतिबंध आगे भी जारी रहेंगे-मुख्य सचिव
उत्तराखंड में अभी शॉपिंग मॉल, सिनेमा घर, शिक्षण संस्थान बन्द रहेंगे-मुख्य सचिव
ऑनलाइन क्लास रहेंगी जारी, स्टेडियम में बिना दर्शकों के हो सकते हैं खेल
राज्य में अभी सभी धार्मिक स्थानों पर भीड़ रहेगी प्रतिबंधित-मुख्य सचिव
सुबह 7 से शाम 4 बजे तक पुरानी व्यवस्था के मध्य नजर ही रहेगा लोक डाउन
शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक रहेगा पूर्णता लॉक डाउन-उत्पल कुमार
हल्द्वानी, रुद्रपुर, काशीपुर, हरिद्वार, देहरादून, कोटद्वार में गाड़ियां ओड-इवन फार्मूले पर चलेंगी
उत्तराखंड में ग्रीन जोन और ऑरेंज जोन में सभी दुकानें सुबह 7 से शाम 4 बजे तक खुलेगी
सरकारी ऑफिस सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक ही खुलेंगे-उत्पल कुमार
राज्य में अब तक 93 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है-मुख्य सचिव
आज भी एक मरीज में हुई है कोरोना संक्रमण की पुष्टि-मुख्य सचिव
राज्य की स्थिति कोरोना के मामले में बेहतर-मुख्य सचिव
राज्य मे अबतक 52 मरीज स्वस्थ्य होकर अस्पताल से हुए है डिस्चार्ज
ऑरेंज ज़ोन में अल्मोड़ा, देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, उधमसिंहनगर और उत्तरकाशी
ग्रीन ज़ोन में बागेश्वर, चमोली, हरिद्वार, चंपावत, टिहरी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग शामिल हैं
हल्द्वानी, रुद्रपुर, काशीपुर, कोटद्वार, हरिद्वार, रुड़की, देहरादून में Odd-even फार्मूला चलेगा
जल्दी ही राज्य में पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर लेंगे फैसला-मुख्य सचिव
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें