लॉकडाउन- एलबीएस महाविद्यालय में ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन
लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन
हल्दूचौड़ (नैनीताल) ,20 अप्रैल- लालबहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय, हल्दूचौड़ नैनीताल में विश्वव्यापी नोवल कोरोना कोविड-19 महामारी में लॉक डाउन के दौरान भारत सरकार, यूजीसी एवं उत्तराखंड सरकार और विश्विद्यालय के दिशानिर्देशों के तहत छात्र-छात्राओं के स्वस्थ एवं सुरक्षित भविष्य को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. मनोहर सिंह मुनौला ने छात्र-छात्राओं को नियमित रूप से महाविद्यालय की ऑनलाइन समयसारणी के अनुसार ऑनलाइन कक्षाओं में उपस्थित होने और नियमित रूप से असाइनमेंट एवं नोट्स तैयार कर अपनी जिज्ञासा और पाठ्यक्रम से सम्बंधित ज्ञान व प्रश्नोत्तरों के लिए सीधे विषय प्राध्यापकों से व्हाट्सएप्प, स्काई पे, जूम, माइक्रोसॉफ्ट टीम, गूगल मीट, टेलीफोन इत्यादि के साथ ही साथ क्लास नोट्स, पीपीटी, पीडीएफ, यूट्यूब, ई-मेल, एसएमएस आदि द्वारा ज्ञान प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया तथा प्राचार्य द्वारा सभी विभागाध्यक्षों एवं प्राध्यापकों को निर्धारित समयसारणी के अनुसार ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से तकनीकी संसाधनों का और अधिक से अधिक से उपयोग एवं प्रयोग करते हुए छात्र-छात्राओं को लाभान्वित करने के लिए कहा।
महाविद्यालय के समस्त विभागों के प्राध्यापकों द्वारा लॉकडाउन के बाद से ही तकनीकी संसाधनों द्वारा ऑनलाइन प्रश्नोत्तर, असाइनमेंट कार्य एवं कक्षाएं ली जा रही हैं।
ऑनलाइन महाविद्यालय संयोजक डॉ. राजेन्द्र कुमार सनवाल, सदस्य डॉ. भगवती देवी, डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे और हिमांशु शर्मा के साथ ही साथ बी.एड. विभाग, विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्षों एवं प्राध्यापकों के द्वारा महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं को घर पर रहकर अधिक से अधिक ऑनलाइन कक्षाओं में उपस्थित होने के लिए जागरूक और प्रेरित किया गया।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें