लालकुआं: बिंदुखत्ता अग्निकांड पीड़ित से मिले विधायक प्रतिनिधि, हर संभव मदद का आश्वासन
विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र दुम्का ने राजस्व विभाग की टीम के साथ किया घटनास्थल का निरीक्षण पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा
ग्रामीण देव सिंह देवली के मकान में लगी भीषण आग, घर में रखा राशन कपड़े बिस्तर इलेक्ट्रॉनिक सामान समेत लाखों का माल हुआ खाक
लालकुआं(नैनीताल)। निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्र बिंदुखत्ता के इन्द्रानगर द्वितीय स्थित ग्रामीण के मकान में मंगलवार देर शाम अचानक आग लग गई। अग्नि कांड में घर का सारा सामान बिस्तर राशन इलेक्ट्रॉनिक उपकरण समेत लाखों का माल खाक हो गया घटना में गृहस्वामी देव सिंह देवली के दोनों हाथ झुलस गए। सूचना पर आज बुधवार की सुबह विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र दुम्का ने राजस्व विभाग की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर अग्निकांड से हुए नुकसान का जायजा लिया तथा पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

गौरतलब है कि इन्द्रानगर-2 निवासी देव सिंह देवली पुत्र स्वर्गीय प्रताप सिंह देवली के घर पर बीती देर शाम शॉर्ट सर्किट के चलते अचानक आग लग गई। आग बुझाने के दौरान गृहस्वामी देव सिंह देवली के दोनों हाथ झुलस गए, ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक उनके घर में रखा राशन बिस्तर कपड़े इलेक्ट्रॉनिक सामान , तमाम जरूरी कागजात समेत लाखों का माल आग में खाक हो गया। परिजनों ने बताया कि देव सिंह देवली के पिता जी प्रताप सिंह का लंबी बीमारी के चलते अभी कुछ दिन पूर्व ही निधन हुआ था सोमवार को उनकी तेरहवीं हुई थी। अचानक मंगलवार को हुई इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया जिसके चलते परिजन गहरे सदमे में है। उन्होंने बताया परिवार जनों के पास तन के कपडो के अलावा कुछ नहीं बचा है परिवार के ऊपर घोर आर्थिक संकट की स्थिति आ गई है।

इधर सूचना पर आज विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र दुमका ने राजस्व विभाग की टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया, इस दौरान अग्निकांड में हुए नुकसान का जायजा लिया गया जिसमें लगभग तीन लाख के नुकसान का आंकलन किया गया है। इस दौरान शैलेंद्र दुमका ने बताया कि घटनाक्रम से क्षेत्रीय विधायक नवीन दुमका को अवगत करा दिया गया है उन्होंने बताया वह पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं , हर संभव मदद का प्रयास किया जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें