लालकुआं ब्रेकिंग: चोरों ने दो दुकानों में बोला धावा ,हजारों की नगदी व माल साफ
यशु पान भंडार एवं जितेंद्र पाल के चिकन शॉप में चोरों ने बोला धावा
हजारों की नगदी व माल पर किया हाथ साफ
गौल मुख्य मार्ग के लाइन पार की घटना , सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का किया निरीक्षण तफ्तीश में जुटी
–:ब्यूरो रिपोर्ट हरीश भट्ट:–
लालकुआं(नैनीताल)। नगर में चोर बेखौफ हो चुके हैं, शुक्रवार
रात यहां गौला मुख्य रोड पर अज्ञात चोरों ने दो दुकानों में सेंधमारी कर हजारों की नगदी व माल साफ कर लिया। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गौला रोड लाइनपार स्थित यशवंत सिंह बिष्ट उर्फ यशु एवं युवा व्यापारी नेता जितेंद्र पाल सिंह के चिकन शॉप में चोरों ने धावा बोल दिया। पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि वह रोजाना की भांति दुकान बंद कर अपने घरों को चले गए थे सुबह अखबार विक्रेताओं से उन्हें दुकान के ताले टूटे होने की सूचना मिली जब वह दुकान पर पहुंचे तो उनका सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था तथा दुकान से गल्ला व अन्य सामान गायब मिला।

पीड़ित दुकान स्वामी यशवंत सिंह ने बताया कि पान भंडार का ताला टूटा हुआ था तथा दुकान से तिजोरी एवं बीड़ी सिगरेट समेत अन्य सामान गायब था। दुकान की टूटी तिजोरी घटना स्थल से 100 मीटर दूर मिली जिसमें रखी करीब ₹6000 की नकदी गायब थी। दुकान स्वामी ने बताया कि अभी कुछ माह पूर्व उनकी दुकान में चोरी हो चुकी है यह दूसरी बार घटना हुई है।
चिकन शॉप के स्वामी जितेंद्र पाल सिंह ने बताया कि उनकी दुकान का टीन काटकर चोर अंदर घुसे, और दुकान में रखे करीब ₹500 की नकदी चोरी हुई है तथा अन्य सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ मिला। इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

नशेड़ी तो नहीं दे रहे घटना को अंजाम
लालकुआं। जानकारों की मानें तो क्षेत्र में चरस स्मैक समेत अन्य मादक पदार्थों का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। पूर्व में भी हुई चोरियों में नशे की गिरफ्त में आए युवा उजागर हो चुके हैं। आशंका जताई जा रही है कि नशेडियों के द्वारा आए दिन चोरियों की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। बहरहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है जांच के उपरांत ही घटना के कारणों का पता चला सकेगा।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें