क्षेत्रवासियों की जागरूकता पर प्रशासन की सक्रियता,570 होम कोरेंटाइम- पढ़ें पूरी खबर
कोरोना से जंग में क्षेत्रवासियों की जागरूकता ,
 जिला प्रशासन व खुफिया विभाग की सक्रियता से
 570 लोग होम कोरेंटाइम, एक आइसोलेशन में
लालकुआं।(नैनीताल)- कोरोना (कोविड-19) वायरस संक्रमण से बचाव व रोकथाम के प्रति स्थानीय प्रशासन ,खुफिया विभाग के साथ ही क्षेत्रवासी भी बेहद जागरूकता से कार्य कर रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक
लालकुआं ,बिंदुखत्ता ,हल्दूचौड़ क्षेत्र से अब तक होम कोरेंटाइम  लोगों की संख्या 570 पहुंच चुकी है। जबकि विदेश से लौटे अब तक 3 लोग आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किए गए थे जिनमें दो सामान्य पाए जाने पर डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि बिंदुखत्ता की एक युवती अभी आइसोलेशन वार्ड में है जिसकी जांच चल रही है।
होम कोरेंटाइम की संख्या की जिले में तुलना करें तो अब तक पूरे नैनीताल जनपद में इस क्षेत्र से आधे से अधिक है। जो दर्शाती है कि यहां के जन प्रतिनिधि , स्थानीय लोग कोरोना की रोकथाम के लिए जहां जागरूक हैं वहीं इसमें सबसे अहम भूमिका खुफिया विभाग ,स्थानीय पुलिस प्रशासन ,स्वास्थ्य विभाग ,ग्राम प्रधान व जनप्रतिनिधियों की है।
जिलाधिकारी सविन बंसल के दिशा निर्देशन में उप जिलाधिकारी हल्द्वानी विवेक राय के नेतृत्व में क्षेत्र में पुलिस प्रशासन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी दिन रात मेहनत में लगी हुई है। चिकित्सकों की टीम में डॉक्टर लव पांडे , डॉ सीमा आर्य ,डॉ दीक्षित , डॉ आलम एवं तमाम फार्मेसिस्ट के अलावा आशा कार्यकत्रियों की भूमिका सराहनीय है। सोमवार को सुशीला तिवारी अस्पताल के एक दर्जन चिकित्सा टीम ने भी क्षेत्र में व्यापक निरीक्षण कर लोगों को जागरूक किया।

इधर कोतवाली पुलिस की टीम लोगों को लॉक डाउन के नियमों का शत-प्रतिशत पालन करने तथा सोशल डिस्टेंस बरतने के लिए निरंतर जागरूक कर रही है।
  तथा साथ ही तमाम स्वयंसेवी संगठनों के लोग क्षेत्र में सेनीटाइजर स्प्रे के साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंस के लिए भी जागरूक कर रहे हैं। 
स्थानीय लोगों की जागरूकता जहां मिसाल बनी हुई है वहीं इसी तरह सब सतर्क रहे तो जल्दी ही इस महामारी से निपटा जा सकेगा।

 
 
 
 

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



 
                                                          
                                                          
                                                          
                                                          
                                                          
                                                          बागेश्वर: संयुक्त टीमों को नशे पर निगरानी व नियमित निरीक्षण के निर्देश
                                                                        बागेश्वर: संयुक्त टीमों को नशे पर निगरानी व नियमित निरीक्षण के निर्देश                                 चंपावत: भवन कर वसूली में तेजी लाने के निर्देश, स्वच्छता पर विशेष फोकस — जिलाधिकारी मनीष कुमार
                                                                        चंपावत: भवन कर वसूली में तेजी लाने के निर्देश, स्वच्छता पर विशेष फोकस — जिलाधिकारी मनीष कुमार                                 हरिद्वार: देवभूमि रजत जयंती उत्सव में सौरभ मैठाणी के गीतों ने बांधा शमा
                                                                        हरिद्वार: देवभूमि रजत जयंती उत्सव में सौरभ मैठाणी के गीतों ने बांधा शमा                                 देहरादून: इंदिरा मार्केट व आढ़त बाजार के कार्यों में लायी जाए तेजी- मुख्य सचिव
                                                                        देहरादून: इंदिरा मार्केट व आढ़त बाजार के कार्यों में लायी जाए तेजी- मुख्य सचिव                                 नैनीताल – मुख्यमंत्री घोषणाओं के कार्यों की प्रगति को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक
                                                                        नैनीताल – मुख्यमंत्री घोषणाओं के कार्यों की प्रगति को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक