लालकुआं- शराब की दुकानों में ओवर रेटिंग का भंडाफोड़
पिछले लम्बे समय से आबकारी विभाग को ओवर रेटिंग की मिल रही थी शिकायत
(हरीश भट्ट) लालकुआं। आबकारी विभाग के प्रवर्तन दल ने यहां लालकुआं नगर स्थित अंग्रेजी व देशी शराब की दुकानों में गोपनीय तरीके से खरीदारी कर ओवर रेटिंग का भंडाफोड़ किया। आबकारी विभाग की इस कारवाई से शराब की दुकान संचालकों में हडकंप मचा हुआ है।
शुक्रवार की सांय आबकारी विभाग के प्रवर्तन दल ने नगर की अंग्रेजी और देशी शराब की दुकानों में गोपनीय रूप से खरीददारी कर ओवर रेटिंग पकड़ी। छापामार दल ने जिला आबकारी अधिकारी को विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर भेज दी है। जिस पर आबकारी अधिकारी जल्द दुकान स्वामी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
नगर की देशी और अंग्रेजी शराब की दुकानों में लंबे समय से ओवर रेट शराब बेचे जाने की शिकायत के बाद शुक्रवार को आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त ने लालकुआं स्थित अंग्रेजी व देशी शराब की दुकानो में छापेमारी करने के उद्देश्य से गोपनीय रूप से खरीदारी करवाई। जिस में देशी शराब की दुकान में 10 रुपये ओवर रेट एवं अंग्रेजी शराब की दुकान में 20 रूपये ओवर रेट लिए जा रहे थे। तीन सदस्यीय प्रवर्तन दल के अधिकारियों ने जैसे ही दुकान के सेल्समैनो को आबकारी विभाग द्वारा छापेमारी करने की जानकारी दी तो उनमें हड़कंप मच गया।
इस मौके पर आबकारी सहायक आयुक्त शशि कुमार सैनी ने बताया कि उन्हें लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि लालकुआं स्थित अंग्रेजी व देशी शराब कि दुकानों पर ओवर रेट शराब की बिक्री की जा रही है। जिस पर उन्होंने गोपनीय तरीके से शराब खरीदी तो सेल्समैंनों द्वारा एमआरपी से ज्यादा पैसे ग्राहकों से वसूले जा रहे थे।
सहायक आयुक्त ने कहा कि उक्त छापेमारी की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी। तथा शराब कि दुकानों पर ओवर रेटिंग किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी। और ओवर रेट शराब बेचने वाले के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि वह विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर जिला आबकारी अधिकारी को सौंप देंगे। जिसके बाद उक्त शराब की दुकान स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें