लालकुआं:नंधौर में नए गेट का शुभारंभ , पढ़िए विधायक दुम्का ने की यह घोषणाएं
बेरोजगारों के लिए खुले रोजगार के द्वार ,विधायक नवीन दुम्का ने जताया मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं वन विकास निगम के अध्यक्ष सुरेश परिहार का आभार
विधायक दुम्का ने कहा नधौर में घन मीटर बढ़ाने के लिए कर रहे हैं प्रयास,
अप्रैल माह में आईटीआई का कर दिया जाएगा शुभारंभ , मार्च अंत तक 12 करोड़ के टंचवियर को जनता को कर दिया जाएगा समर्पित,
चोरगलिया से सिडकुल चौराहे तक सड़क पुनर्निर्माण का कार्य जल्द, पांच खत्तों के एकीकरण के प्रयास भी किए जा रहे हैं तेजी से
लालकुआं विधानसभा के विकास में कोई कसर नहीं छोडूंगा:दुम्का
लालकुआं/चोरगलिया। क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का ने शुक्रवार को नंधौर नदी में नए गेट का विधिवत शुभारंभ किया, इस मौके पर उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और वन निगम के अध्यक्ष सुरेश परिहार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस नए गेट के शुभारंभ से क्षेत्र के बेरोजगारों को रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। इस दौरान तमाम स्थानीय जनप्रतिनिधि ,वाहन स्वामी एवं अधिकारीगण मौजूद रहे।
शुक्रवार को यहां चोरगलिया में नंधौर नदी के नए गेट का शुभारंभ करते हुए क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का ने कहा कि इस नए गेट के खुलने से क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे स्थानीय लोगों के लिए 40 प्रतिशत आरक्षित करवाया गया है। उन्होंने कहा वह इस गेट को लेकर काफी चिंतित थे कल अपना प्रोटोकॉल तोड़कर भी जिला खनन समिति की मीटिंग में गए। उन्होंने कहा नंधौर में जल्द ही घन मीटर बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे है।

इस मौके पर विधायक नवीन दुम्का ने क्षेत्रीय जनता की मांग पर इस नए गेट पर एक सार्वजनिक इंडिया मार्क हैंड पंप लगाने की घोषणा भी की तथा कहा कि चोरगलिया से सिडकुल तक सड़क के पुनर्निर्माण हेतु केंद्र व राज्य सरकार स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं जल्द ही सड़क का पुनर्निर्माण कार्य किया जाएगा।

उन्होंने कहा पांच खत्तों के एकीकरण के लिए तेजी से प्रयास किया जा रहा है जिस बाबत उनकी वन मंत्री से भी वार्ता हो चुकी है। उन्होंने कहा अप्रैल माह में आईटीआई का शुभारंभ कर दिया जाएगा तथा मार्च अंत में 12 करोड़ के टंचवियर को जनता को समर्पित किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि लालकुआं विधानसभा के सभी क्षेत्रों में विकास कार्य तेजी के साथ गतिमान है , उन्होंने कहा कोई भी क्षेत्र विकास से अछूता नहीं रहेगा। उन्होंने कहां क्षेत्र में जो भी विकास कार्य हो रहे हैं उसमें शत प्रतिशत गुणवत्ता के निर्देश दिए गए हैं इस मौके पर उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में सभी क्षेत्रवासियों ने स्थानीय विधायक का फूल मालाओं से भव्य स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया गया।
इस दौरान भाजपा नेता पान सिंह मेवाड़ी ने विधायक नवीन दुमका से यहां वन निगम के अस्थाई कार्यालय खोलने का अनुरोध किया जिस पर विधायक ने जल्दी ही उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष ललित आर्य ,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रकाश गजरौला ,मंडल महामंत्री पान सिंह मेवाड़ी ,भाजपा नेता मुकेश बेलवाल ,ग्राम प्रधान राजू जांगी , नंदन बोरा ,कमल दुर्गापाल ,भावना बजेठा, सुरजीत कौर, विक्रम बिष्ट ,नवीन जोशी, नवीन पांडे ,मनोज जांगी ,दीवान बिष्ट ,गंगा बिष्ट , गुड्डू मिश्रा ,गुड्डू आर्य , कैलाश राज ,प्रकाशबेलवाल ,दीपक ,नितेश बुधानी ,हीरा बिष्ट ,राजू बिष्ट क्षेत्रीय प्रबंधक एन भारती , वन क्षेत्राधिकारी घनसाली प्रदीप धौलाखंडी ,डीएलएम केके उपाध्याय, थानाध्यक्ष संजय जोशी समेत तमाम जनप्रतिनिधि , अधिकारीगण एवं भारी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें