रेलवे सुरक्षा बल काठगोदाम का जागरूकता अभियान , आरपीएफ निरीक्षक रणदीप कुमार ने सुरक्षा के दिए यह महत्वपूर्ण टिप्स
हल्द्वानी। रेलवे सुरक्षा बल काठगोदाम की टीम यात्रियों एवं रेल पटरियों के आसपास रहने वाले लोगों की सुरक्षा को लेकर निरंतर जागरूकता अभियान चला रही है।
आरपीएफ टीम द्वारा पोस्टर ,बैनर ,ध्वनि विस्तारक यंत्रों के अलावा लोगों से सीधा संवाद स्थापित कर उन्हें रेल सुरक्षा नियमों के बाबत तमाम जानकारियां दी जा रही है।
इसी क्रम में रविवार को रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक रणदीप कुमार के नेतृत्व में टीम ने
हल्द्वानी रेलवे स्टेशन से गेट संख्या 50 बी-01 के मध्य रेलवे लाइन के किनारे रहने वाले लोगों को रेल पटरियों पर अनावश्यक ना बैठने ,गंदगी न फैलाने ,नशा न करने , रेलवे लाइन को सावधानीपूर्वक पार करने तथा ट्रेनों पर पत्थरबाजी ना करने के लिए जागरूक किया गया।
इस दौरान आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक रणदीप कुमार ने कहा कि रेलवे परिक्षेत्र में आवागमन के दौरान या यात्रा के समय सावधानी ना बरतने पर दुर्घटनाओं की आशंका बन जाती है। सुरक्षा के मद्देनजर आरपीएफ द्वारा रेल पटरियों के किनारे रहने वाले लोगों एवं यात्रियों को सुरक्षा बाबत जागरूक किया जा रहा है।
उन्होंने कहा जागरूकता अभियान के दौरान लोगों को रेल सुरक्षा नियमों की जानकारी देने के साथ ही रेल परिक्षेत्र में आवागमन के समय एयर फोन का प्रयोग न करने, प्लेटफॉर्म को पार करते समय फुटओवर ब्रिज का इस्तेमाल करने के अलावा तमाम जानकारियां दी जा रही हैं।
इसके अलावा रेल पटरियों के किनारे रहने वाले लोगों को भी रेलवे सुरक्षा बल की टीम द्वारा तमाम सुरक्षा संबंधी जानकारियां देकर जागरूक किया जा रहा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें