रुद्रप्रयाग:- गरीब लड़की के विवाह में मित्र पुलिस ने बढ़ाए हाथ
“गरीब लड़की के विवाह में मित्र पुलिस ने बढ़ाये हाथ, आपसी सहयोग से उपलब्ध कराई खाद्य सामग्री
रुद्रप्रयाग:- पुलिस के जवान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद के लिए भी हमेशा तत्पर रहते हैं। ऐसा ही कुछ रूद्रप्रयाग में हुआ, जहां थाना सोनप्रयाग में तैनात जवानों द्वारा गरीब माँ की पुत्री के विवाह हेतु आपसी सहयोग से खाद्य सामग्री उपलब्ध करायी गयी।
थाना सोनप्रयाग के अंतर्गत त्रियुगीनारायण निवासी श्रीमती रूपदेई देवी पत्नी स्व. श्याम लाल का परिवार काफी गरीब है तथा परिवार के मुखिया की मृत्यु करीब 20-25 साल पहले हो गई है। गांव में ही मजदूरी करके व घास काट कर रूपदेई द्वारा स्वयं का व परिवार का जीवन यापन किया जा रहा है।
महिला ने प्रभारी निरीक्षक सोनप्रयाग होशियार पंखोली को बताया कि आगामी 16 जुलाई 2020 को उनकी सुपुत्री का विवाह सम्पन्न होना है और संभव हो सके तो विवाह के लिये पुलिस के स्तर से कुछ मदद की जाय।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग द्वारा महिला को कुछ मदद किए जाने का भरोसा दिलाया गया और सोनप्रयाग थाने में तैनात जवानों द्वारा विवाह समारोह में उपस्थित मेहमानों व बारातियों की भोजन व्यवस्था के लिये आपसी सहयोग से 45 किलो आटा, 60 किलो चावल , 1 टिन तेल, 5 किलो चीनी, 2 किलो चाय पत्ती, आवश्यक मात्रा में मसाले नमक इत्यादि आदि खाद्य सामग्री जरूरतमंद परिवार को उपलब्ध कराई गई।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें