रुद्रपुर- समाज को नई दिशा देने में महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण:मीना शर्मा
रुद्रपुर। उत्तराखंड महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और रुद्रपुर नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरपर्सन मीना शर्मा ने कहा है कि महिलाएं दृढ़ निश्चय कर लें तो किसी भी क्षेत्र में कठिन से कठिन काम को भी वह आसानी के साथ पूरा कर सकती हैं।
उन्होंने कहा कि महिलाएं समाज को नई दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं जिसे किसी भी दशा में नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
श्रीमती शर्मा गन्ना विकास भवन के पीछे संजय नगर में सामाजिक संस्था सखी द्वारा आयोजित आम सभा में बतौर मुख्य अतिथि महिलाओं को संबोधित कर रही थी इससे पूर्व यहां पहुंचने पर पूर्व पालिका अध्यक्ष मीना शर्मा का सखी सामाजिक संस्था के पदाधिकारियों और महिला सदस्यों द्वारा फूल मालाएं पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया गया बाद में श्रीमती शर्मा ने निगम पार्षद प्रीति साना और निगम पार्षद बबीता बैरागी के साथ मिलकर दीप प्रज्वलित किया और फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
यहां मंजरी फाउंडेशन की खैरुल निशा ने कार्यक्रम पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की इस अवसर पर क्षेत्र की दर्जनों महिला समूह की सदस्यों द्वारा आम सभा में अपने विचार व्यक्त किए गए आम सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती शर्मा ने कहा कि महिलाएं घर के कामकाज के साथ-साथ आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनने के लिए भी निरंतर प्रयास करती रहती हैं जिस कारण महिलाएं बुलंदियों को छू रही हैं ।
कार्यक्रम में पार्वती शाह ,राखी डाली ,सुजाता राय ,रूपा ,पूजा , मलीना हाजरा ,मोनिका मलिक , चंदा देवी, सुशीला डाली ,दुर्गेश , संजय ,आइस और कांग्रेस नेता अनिल शर्मा सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें