रुद्रपुर:-लकड़ी तस्करी में लिप्त दो वाहन जब्त , तस्कर भी दबोचे
रुद्रपुर। वन विभाग की टीम ने बेशकीमती इमारती लकड़ी शीशम व सोख्ता से लदे दो वाहनों को जब्त किया। मौके से टीम ने दोनों वाहनों के चालकों को गिरफ्तार करने के साथ ही तस्करों को चिह्नित कर अभियोग दर्ज कर अग्रिम कारवाई जारी है।
शनिवार को प्रभागीय वनाधिकारी तराई केंद्रीय वन प्रभाग,रुद्रपुर डा. अभिलाषा सिंह के निर्देशन में वन क्षेत्राधिकारी बरहैनी रूप नारायण गौतम के नेतृत्व में जीरों प्वॉइन्ट पडकिया के रास्ते में एक ट्रैक्टर ट्राली सोनालिका 750 रंग नीला एवं पिकअप रंग सफेद पंजीकरण संख्या UA06C-6070 को जॉच हेतु रोका गया।
ट्रैक्टर ट्राली में जलौनी प्रकाष्ठ के नीचे 12 नग विभिन्न व्यास वर्ग के शीशम प्रजाति की लकडी बरामद हुई। ट्रैक्टर चालक सलीम पुत्र कुर्बान अली निवासी धीमरखेडा गदरपुर द्वारा बताया गया कि यह लकडी झगडुपुरी निवासी रईश, झब्बू एवं श्याम सिंह ने गदगदिया राजि के प्लान्टेशन वाले प्लाट से सफाई कर भरवाई है।
मौके पर पकडे गये पिकअप चालक द्वारा अपना नाम अजय सिंह पुत्र राम सिंह निवासी मझराहसन बताया, पिकअप में लगभग 04 कु. सोख्ता भरा हुआ था, प्रकाष्ठ को जब्त कर वाहनों को कब्जे में लिया गया।
झब्बू, रईश एवं श्याम सिंह, ट्रैक्टर चालक सलीम पिकअप चालक अजय सिंह के विरुद्व भारतीय वन अधिनियम 1927 की सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर जॉच प्रारम्भ कर दी गयी है। गिरफ्तार दोनो चालकों क्रमशः सम्मलित सलीम पुत्र कुर्बान अली एवं द्वितीय अजय पुत्र राम सिंह का राजकीय चिकित्सालय में स्वास्थय परीक्षण करवाकर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा ।
टीम में वन दरोगा हरीश सिंह कैडा, वन दरोगा लक्ष्मण सिंह जीना एवं वन आरक्षी दीपक नेगी, वन आरक्षी जय प्रकाश सिंह यादव एवं वन आरक्षी राजेन्द्र प्रसाद आर्य आदि सम्मलित थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें