रुद्रपुर:- ट्रांजिट कैंप में 4 हत्याओं का खुलासा ,कंकाल बरामद- तीन गिरफ्तार
उधम सिंह नगर जिले के थाना ट्रांजिट कैंप में चार हत्याओं का पुलिस ने किया खुलासा .,घर मे खुदाई से कंकाल बरामद
रुद्रपुर :- उधम सिंह नगर जनपद के थाना ट्रांजिट कैंप रूद्रपुर में 4 हत्याओं का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। मामले में पुलिस ने तीन हत्यारों को गिरफ्तार करने के साथ ही घर में खुदाई कर चारों शवों के कंकाल बरामद कर लिए हैं। खुलासा करने वाली पुलिस टीम को आईजी कुमाऊं ने पांच हजार तथा एसएसपी ने ढाई हजार इनाम की घोषणा की है।
विस्तार से पढ़ें घटनाक्रम-
दिनांक 27-8 -2020 को दुर्गा प्रसाद पुत्र मदनलाल निवासी ग्राम पैगा नगरी पोस्ट थाना मीरगंज जिला बरेली, उत्तर प्रदेश द्वारा एक तहरीर थाना ट्रांजिट कैंप में दी, बताया कि मेरे नाना हीरालाल अपनी पत्नी हेमावती व बेटियों लीलावती, दुर्गा व पार्वती के साथ लगभग 15 वर्ष पूर्व ग्राम पैगा नगरी पोस्ट थाना मीरगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश से ट्रांजिट कैंप रूद्रपुर जिला उधम सिंह नगर में आकर रहे थे।
लीलावती अपने पति नरेंद्र के साथ रहती है। व परिवार के 04 अन्य सदस्य जिनके बारे में कोई जानकारी नहीं है कि यह सब लोग कहां गए। उक्त संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम तैयार कर कर हीरालाल के दामाद नरेंद्र निवासी खेस सराय थाना एरो बिलासपुर जिला रामपुर से कड़ी पूछताछ की गई तो पूछताछ में प्रकाश में आया कि की नरेंद्र व उसकी पत्नी लीलावती राजा कॉलोनी वार्ड नंबर 10 में किराए में रहते थे। नरेंद्र का अपने ससुर हीरालाल से विवाद भी चल रहा था।
पूछताछ में प्रकाश में आया कि हीरालाल का मकान व अन्य जायदाद हड़पने की नीयत से नरेंद्र ने विजय गंगवार जो कि इसका किराएदार है के साथ मिलकर दिनांक 20 अप्रैल 2019 सुबह 5:30 बजे पहले साली व ससुर की हत्या की,जब सास व दूसरी साली दूध लेकर वापस घर आए तो इनको भी डंडे से मार कर हत्या कर दी गई थी। नरेंद्र की निशानदेही पर आज दिनांक 28-08-2020 को हीरालाल के मकान की खुदाई की गई तो वहां से चारों के शवो के कंकाल को रिकवर कर लिया गए हैं जो कि प्लास्टिक के थेलो में बांध कर गाड़े गए थे।
नरेंद्र , लीलावती (पत्नी नरेंद्र) व विजय गंगवार के विरुद्ध 120 बी,201, व 302 भादवि पंजीकृत किया गया है ।
खुलासा करने वाली टीम को पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं रेंज द्वारा रुपए 5000 व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर महोदय द्वारा रुपए 2500 इनाम की घोषणा की गई।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें