उधम सिंह नगर: जिले की प्रत्येक ग्राम सभाओं में कराएं सैनिटाइजेशन-DM

रूद्रपुर। जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने कलक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 संक्रमित मरीजों के बेहतर उपचार हेतु किये जा रहे व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के संबंध में आगे की रणनीति तैयार करने हेतु आवश्यक बैठक ली। उन्होने डीपीआरओ विद्या सिंह सोमनाल को निर्देश दिये कि जनपद के प्रत्येक ग्राम सभाओं में सैनेटाईजेशन का कार्य कराया जाये व संक्रमण रोकने हेतु ग्राम प्रधानों को जागरूक करते हुए उनके सहयोग से कोविड-19 की सभी गाईड लाईनों को कड़ाई से अनुपालन कराया जाये।
उन्होने कहा कि ग्राम प्रधानों के से अनुरोध किया जाये कि यदि उनके क्षेत्रों में बुखार आदि की शिकायते अधिक आ रही है तो सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल सूचित करें ताकि सम्बन्धित क्षेत्रों में शिविर लगाकर उपचार शीघ्र कराया जा सके। उन्होने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये कि आशा वर्करो व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को गांवो में सर्विलांस के कार्यो की निगरानी निरन्तर की जाये ताकि क्षेत्र में बुखार आदि की घटना प्रकाश में आती है तो सीएमओ, बीडीओ को तत्काल अवगत कराये। उन्होने सीएमओ को निर्देश दिये कि दवाईयों की किसी भी स्तर पर कोई कमी न हो इसका विशेष ध्यान रखे। उन्होने निर्देश दिये कि सैम्पलिंग टीम को और बढाते हुये सीमाओं पर निरंतर सैम्पलिंग करे इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरते। जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी व एसीएमओ डा0 मनु खन्ना को निर्देश दिये कि जनपद के सभी निजि फ्लू क्लीनिकों एवं फार्मेसियों से डाटा प्राप्त किया जाये ताकि सैम्पलिंग व दवाईयों के वितरण की जानकारी हासिल की जा सके। उन्होने परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी को निर्देश दिये कि कोविड-19 दवाईयों की किट बनाने में महिला स्वंय सहायता समूहो का भी सहयोग लिया जाये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 डी0एस0 पंचपाल, पीडी हिमांशु जोशी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अविनाश खन्ना, डाॅ0 मनु खन्ना, जिला पंचायत राज अधिकारी विद्या सिंह सोमनाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह उपस्थित।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें