रामनगर- घास लेने गई महिला पर बाघिन ने किया हमला
घायल महिला हायर सेंटर रेफर ,क्षेत्र में दहशत
रामनगर। जिम कार्बेट नेशनल पार्क के बिजरानी रेंज में जंगल घास लेने गई महिला पर बाघिन ने हमला कर दिया , चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों की मदद से बमुश्किल महिला की जान बची। गंभीर रूप से घायल महिला को हायर सेंटर रेफर किया गया है। आम डंडा क्षेत्र में हुई इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप है।
वन क्षेत्राधिकारी बिजरानी राजकुमार ने बताया कि जिम कार्बेट नेशनल पार्क के बिजरानी रेंज आमडंडा खत्ता निवासी राधा देवी पत्नी सुमेर सिंह उम्र 29 वर्ष हर रोज की तरह घास लेने गयीं थीं वहीं घात लगाये बैठी बाघिन ने राधा पर हमला कर दिया। चीख पुकार के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने बाघिन से जबरदस्त संघर्ष कर रही महिला को बचाया तथा महिलाओं की बहादुरी देख बाघिन घायल राधा देवी को छोड़कर जंगल मे ओझल हो गई। हमले में घायल महिलाओं को रामनगर संयुक्त चिकित्सालय लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद राधा देवी को हायर सेंटर रैफर किया गया।
रेंजर राजकुमार ने बताया कि बीते लंबे समय से इस क्षेत्र में बाघिन की दस्तक है जिसको लेकर सुरक्षा की दृष्टि से ग्रामीणों से जंगल की ओर जाने को बार बार मना किया गया था बार-बार मना करने के बावजूद भी ग्रामीण पशुओं के लिए चारा लेने जा रहे हैं जिससे वन्यजीव के विचरण में विघ्न पड़ रहा है और वह हमला कर रहे हैं।
उन्होंने सभी क्षेत्र के लोगों से तथा गांव वालों से अपील करते हुए कहा कि वह जंगल में किसी भी सूरत में ना जाएं क्योंकि बाघिन की आमद क्षेत्र में बनी हुई है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें