रामनगर:कोसी नदी में दर्दनाक हादसा , डंपर के नीचे दबकर चालक की मौत
नदी से उपखनिज भरकर वापसी के दौरान हुआ हादसा

रामनगर। नैनीताल जनपद के रामनगर से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है
यहां कठियापुल खनन निकासी गेट के पास कोसी नदी में उपखनिज से भरा डंपर पलटने से डंपर के नीचे दबकर ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई हुई मौके पर पहुंची पुलिस एवं स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह से शव को डंपर के नीचे से निकाला इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार सोमवार की प्रातः कोसी नदी में उपखनिज लेने के लिए डंपर वाहन संख्या UP 04-CB- 8155 कठियापुल गेट से कोसी नदी में उपखनिज लेने गया था,जब डंपर चालक जगतार उपखनिज भरकर वापस आ रहा था तो डंपर अनियंत्रित होकर पलटने लगा।
जिसमे चालक जगतार ने जान बचाने के लिए डंपर से कूद मार दी पर देखते ही देखते डंपर जगतार के ऊपर ही पलट गया, जिससे चालक जगतार की डंपर के नीचे दबने से मौत हो गयी,जिसके बाद इसकी सूचना लेबरों द्वारा तुरन्त अधिकारियों को दी गयी, डम्पर पलटने की सूचना पाते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अन्य लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद डंम्पर के नीचे दबे डंपर चालक के शव को निकाला। जिसके बाद जेसीबी के माध्यम से डंपर को खींचकर चालक का शव बाहर निकाला गया।
वहीं मामले में सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि ट्रक चालक जगतार सिंह भटिंडा पंजाब का रहने वाला है जिसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें