रानीखेत- प्रसिद्ध फुटबॉल कोच इदरीश बाबा का निधन ,क्षेत्र में शोक की लहर
रानीखेत। अल्मोड़ा जिले के रानीखेत से दुखद खबर , पिछले लंबे समय से बीमार चल रहे जाने माने फुटबॉल कोच इदरीश बाबा का इंतकाल हो गया है उन्होंने शनिवार की शाम राजकीय अस्पताल में अंतिम सांस ली। उन्हें आज दोपहर सुपुर्द ए खाक किया जायेगा।
इदरीश बाबा के निधन की खबर सुनते ही समूचे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई, अनेकों लोग रानीखेत अस्पताल पहुंचे, जहाँ से उनके शरीर को उनके निवास स्थान ज़रूरी बाजार लाया गया। इदरीश बाबा के अंतिम दर्शन के लिए क्षेत्रवासियों खेल प्रेमियों का तांता लगा हुआ है। जाने-माने फुटबॉल कोच इदरीश बाबा ने फुटबॉल के क्षेत्र में रानीखेत को विशिष्ट पहचान दिलवाई , फुटबॉल के लिए बाबा इतने समर्पित रहे कि उन्होंने विवाह तक नहीं किया। बाबा पिछले 50 वर्षों से फुटबॉल के खिलाड़ियों को तराशने का कार्य कर रहे थे। उनके नेतृत्व में कई खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके हैं।
जानकारी दी गयी है की उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 2 बजे किया जायेगा।

इदरीश बाबा के निधन पर विधायक करन माहरा, छावनी परिषद् पूर्व उपाध्यक्ष मोहन नेगी, समाजसेवी प्रमोद नैनवाल, व्यापार मंडल प्रदेश संगठन मंत्री मनोज अग्रवाल, भाजपा अल्पसंख्यक पूर्व जिलाध्यक्ष शौकत अली , व्यापार मंडल नगर महामंत्री हर्षवर्धन पंत, समाजसेवी विमल भट्ट, नरेंद्र रौतेला, व्यापार मंडल जिला मीडिया प्रभारी कामरान कुरैशी, नईम खान, बॉबी नवाब, भुवन पपनै समेत क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें