मौसम उत्तराखंड: राज्य में बदलेगा मौसम का मिजाज, येलो अलर्ट जारी

देहरादून। उत्तराखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज। मौसम विभाग ने अगले 5 दिन यानी 4 मई तक राज्य में अधिकांश क्षेत्रों विशेषकर पर्वतीय इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश , बर्फबारी ,ओलावृष्टि एवं बिजली गिरने की आशंका जाहिर करते हुए यलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग की मानें तो राज्य में 30 अप्रैल से लेकर 4 मई तक पर्वतीय व मैदानी क्षेत्रों में हल्की बारिश गरज चमक के साथ हो सकती है तथा ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी की भी आशंका जताई गई है। इसके अलावा मैदानी क्षेत्रों में तेज अंधड़, आंधी तूफान बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि होने का पूर्वानुमान लगाया है। इस दौरान ज्यादातर इलाकों में गरज के साथ बारिश की बौछारें पड़ेंगी और ओलावृष्टि भी हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत और पिथौरागढ़ जिलों में बारिश व ओलावृष्टि हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ का असर अगले कुछ दिनों तक बरकरार रहेगा। अगले चार-पांच दिन तक बारिश का दौर जारी रह सकता है। मौसम विभाग ने पर्वतीय जिलों में बारिश के साथ बर्फबारी का यलो अलर्ट जारी किया है और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई है। उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में अचानक परिवर्तन देखा जा सकता है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें