मौसम :- उत्तराखंड के इन जनपदों में अगले दो दिन भारी बारिश का अलर्ट
देहरादून। मौसम विभाग केन्द्र ,देहरादून ने बताया कि पर्वतीय राज्य की राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के सभी 13 जनपदों में आज कहीं हल्की बूंदाबांदी तथा कहीं कहीं गरज चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है।
प्रदेश के आठ जनपदों में 10 और 11 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है। वहीं अगले तीन-चार दिन प्रदेश भर में बारिश की संभावना भी जतायी है।
जुलाई महीने के पहले हफ्ते में प्रदेश में जमकर बारिश हुई है। वहीं अब दूसरे हफ्ते में भी भारी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है।
खासकर देहरादून में लगातार बारिश की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार 9 जुलाई को देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और नैनीताल जिलों में अधिकांश जगह बारिश होगी।
जबकि शेष जिलों में अनेक जगह बारिश हो सकती है। वहीं 9 जुलाई देहरादून, टिहरी, पौड़ी और नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
10 और 11 जुलाई को प्रदेश में अधिकांश जगह बारिश होने की संभावना है। इस दौरान देहरादून, टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी, हरिद्वार, नैनीताल, अल्मोड़ा और ऊधमसिंह नगर जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इस तरह पूरे सप्ताह प्रदेश भर में बारिश की संभावना बनी रहेगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें