मौसम अपडेट:-उत्तराखंड में अगले 48 घंटे भारी बारिश का रेड अलर्ट
देहरादून:- उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में बारिश कहर बरपा रही है। यहां पल-पल मौसम करवट ले रहा है।
मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले 48 घंटे यानी 13 तथा 14 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश के पूर्वानुमान का रेड अलर्ट घोषित किया है। मौसम विज्ञान ने राज्य के अधिकांश जनपदों के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई गई है। तथा कहीं कहीं आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई है
मौसम विभाग द्वारा जारी रेड अलर्ट में 13 अगस्त को प्रदेश के पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली नैनीताल उधम सिंह नगर, देहरादून, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार जनपदों के कुछ स्थानों में तीव्र गति के साथ भारी से बहुत भारी.बारिश होने की संभावना है।
और कहीं-कहीं आकाशीय बिजली की गिरने की भी संभावना जताई है।
14 अगस्त को भी मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है
जिसमें पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली , नैनीताल, उधम सिंह नगर, देहरादून, हरिद्वार ,पौड़ी टिहरी और जनपद में भारी से बहुत भारी बरसात के साथ कहीं कहीं आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई है।

बता दे कि पहले 14 अगस्त को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था, अब ताजे मौसम पूर्वानुमान में रेड अलर्ट जारी किया गया है।
गौरतलब है कि राज्य के पर्वतीय इलाकों में पहले से ही बारिश कहर बरपा रही है कुमाऊं व गढ़वाल मंडल के पिथौरागढ़ बागेश्वर चमोली समेत कई इलाकों में भारी बारिश के चलते भूस्खलन व परिसंपत्तियों का भारी नुकसान हो रहा है। पुलिस प्रशासन तथा एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है । मौसम विभाग की चेतावनी के दृष्टिगत और अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है इसलिए विशेष एहतियात बरतने की आवश्यकता है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें