मौसम अपडेट:- उत्तराखंड में अगले 72 घंटे तक भारी बारिश का रेड अलर्ट
देहरादून। मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य मे भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिनमें राज्य के 5 जनपदों में रेड अलर्ट तथा 4 जनपदों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया हे। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अगले 72 घंटे यानी 23 जुलाई तक बारिश का क्रम बना रहेगा।
मौसम विभाग ने प्रदेश के 5 जिले उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथोरागढ़ और बागेश्वर मे 21 जुलाई और 22 जुलाई को कहीं-कहीं भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि देहरादून ,हरिद्वार ,टिहरी ,पौड़ी और नैनीताल अल्मोड़ा में कहीं कहीं ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने आज ये जानकारी दी। इसके बाद इन सभी जिलों में आपदा प्रबंधन और जिला प्रशासन की टीम अलर्ट हो गयी है। इन सभी जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा के होने का अनुमान है। इन इलाकों के 25 प्रतिशत क्षेत्र मे 115.4 एम एम से 210 एम एम तक बारिश होने ही संभावना है, बादल फटने जैसे घटना से भी इस तरह के अलर्ट मे इनकार नही किया जाता है, यहाँ
मौसम विज्ञान केन्द्र, देहरादून ने रविवार को अपने नियमित मौसम बुलेटिन मे बताया कि पर्वतीय राज्य की राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के सभी 13 जिलों में कल कहीं-कहीं हल्की और कहीं-कहीं गरज व बौछार के साथ मध्यम बारिश के साथ राज्य के में 6 जिलों में भारी हो सकती है।

वहीं रविवार को देहरादून में अधिकतम तापमान 34,2. और न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री, पंतनगर में 30. और 26.8, मुक्तेश्वर में 24.2और 15. तथा नई टिहरी में अधिकतम तापमान 27.2और न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें