मिस एंड मिसेज कुमाऊं का स्वागत अभिनंदन, आत्मविश्वास बढाएं ‘महिलाएं किसी से कम नहीं-पंखुड़ियां
हल्दूचौड़ (नैनीताल) पंखुड़ियां सांस्कृतिक, पर्यावरण एवं दिव्यांग कल्याण समिति के तत्वाधान में रविवार को चिल्ड्रन्स एकेडमी स्कूल हल्दूचौड़ में अभिनंदन कार्यक्रम मनाया गया।
इस दौरान मिस एंड मिसेज कुमाऊ-2019 के समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर उनको सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद, विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख संध्या डालाकोटी, मिस एन्ड मिसेज कुमाऊ की कोरियोग्राफर कनक चन्द, पर्वतीय सांस्कृतिक कला मंच अध्यक्ष मोहिनी रावत, मॉर्निंग वाकर क्लब अध्यक्ष हरीश पांडे व फिटनेस जोन जिम की संचालिका मीना अंडोला ने सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र देते हुए कहा कि
पंखुड़िया संस्था एक परिवार की तरह रहते हुए समाज की मातृ शक्तियों को अपनी प्रतिभा व अपने सौंदर्य को निखारने के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रही है, इसके लिए उनका यह कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय है।
इस दौरान मिस कुमाऊ-2019 हर्षिका लोशाली व मिसेज कुमाऊं-2019 ज्योति गैड़ा ने कहा कि नारी शक्ति, सम्मान, प्रतिभा व उनके उत्थान के लिए हर महिला ने खुद में आत्मविश्वास बनाना होगा, साथ ही उनको मिले हुए प्लेटफार्म में अपना हुनर दिखाना चाहिए, क्योंकि आज महिलाएं किसी से भी कम नहीं है।
इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तराखंड गौरव से सम्मानित कौस्तुभ चंदोला ने की तथा कार्यक्रम का संचालन संस्था अध्यक्ष रिम्पी बिष्ट व मिस कुमाऊ-2018 चंद्रा नेगी व प्रियंका गोस्वामी ने किया।
इस अवसर पर संस्था उपाध्यक्ष- योगेश बुढलाकोटी, सचिव- सुमित बिष्ट, कोषाध्यक्ष-नवनीत चौहान, हरेन्द्र असगोला, मुस्कान बिष्ट, प्रियंका गोस्वामी, बबीता बिष्ट, भावना बिष्ट, वैशाली बिष्ट, ललित पांडे, अक्षय कफलटिया, गंगा राणा, प्रीति दुमका, पुष्पेन्द्र चंचल, सोनी मिश्रा, मुस्कान मिश्रा, मेघा रावत, पिंकी ओझा, डिंपल ऐठानी, सुम्बुल चौधरी, भागीरथी खड़का, दीपा बिष्ट, रश्मि टम्टा, विक्की चौधरी उपस्थित थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें