महाराष्ट्र: धर्म यात्रा पर पुणे पहुंचे सत्य साधक , हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत
धर्म यात्रा पर पुणे महाराष्ट्र पहुंचे सत्य साधक गुरुजी , आगामी 3 मार्च तक महाराष्ट्र में भक्तजनों को देंगे दर्शन
पुणे हवाई अड्डे पर गुरुजी का पुष्प वर्षा कर फूल मालाओं से भव्य स्वागत
महाराष्ट्र। जय मां पीतांबरा साधना एवं दिव्य योग ट्रस्ट के संस्थापक सत्य साधक गुरुजी महाराष्ट्र की धर्म यात्रा पर पहुंच चुके हैं, गुरुजी आगामी 3 मार्च तक महाराष्ट्र में गौरक्षा , नशा मुक्ति का संदेश देने के साथ ही भक्तजनों की तमाम समस्याओं का निराकरण भी करेंगे। धर्म यात्रा पर उनके साथ जय मां भद्रकाली मंदिर समिति बागेश्वर के अध्यक्ष योगेश पंत भी मौजूद है। पुणे हवाई अड्डे पहुंचने पर गुरु जी का भक्तजनों ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया तथा गुरु जी का आशीर्वाद ग्रहण किया।
सत्य साधक श्री गुरु जी का पुणे महाराष्ट्र में डॉ गिरिजा शंकर मुनगली रिटायर्ड कर्नल द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
इसके साथ ही गुरुजी का कुमाऊं मित्र मंडली द्वारा भी स्वागत किया जाएगा।
बता दें कि डॉक्टर गिरजा शंकर मुनगली कुमाऊं मित्र मंडली के संरक्षक हैं इसके साथ ही वह गोल्ज्यू मंदिर समिति पुटगांव के मुख्य संरक्षक हैं ।

यह जानकारी देते हुए उत्तराखंड ग्वाल सेवा संस्थापक अधिवक्ता पंकज कुलौरा द्वारा बताया गया के गुरु जी से महाराष्ट्र में उत्तराखंड के लोग से मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।

इस कार्यक्रम में संस्कृति विद्यालय पुणे कि डायरेक्टर देवयानी मुनगली ,प्रणीत मुनगली अनुज मुनगली और मां भद्रकाली मंदिर समिति बागेश्वर के अध्यक्ष योगेश पंत सहित अनेक लोग मौजूद रहे।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें