भीमताल:-पूर्व कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह बिष्ट ने बांटे मोदी सरकार के उपलब्धियों के पत्रक
भीमताल। केंद्र की मोदी सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर पूर्व कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह बिष्ट ने पत्रक बांटे तथा ग्रामीणों को सरकार की 1 वर्ष की उपलब्धियों के विषय में विस्तार से बताया।
सोमवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री एंव वरिष्ठ भाजपा नेता गोविंद सिंह बिष्ट ने भीमताल विधानसभा के बूथ स्तर पर महा जनसंपर्क अभियान के तहत मोदी सरकार के 1 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों के पत्रक वितरण किए तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल का प्रथम वर्ष ऐतिहासिक रहा ।

उन्होंने कहा केंद्र सरकार ने पिछले 1 वर्ष में अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी बनाना , तीन तलाक पर पांबदी ,जीएसटी बिल , सर्जिकल स्ट्राइक ,हर घर बिजली , जनधन योजना ,प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना , अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भाजपा की मजबूत पहचान बनाना समेत अनगिनत उपलब्धियां है जिससे प्रत्येक भारतवासी गौरवान्वित व लाभान्वित हुआ है।
इस दौरान उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से सरकार की उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाने का आव्हान किया।

श्री बिष्ट के साथ इस कार्यक्रम में नैनीताल डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक की उपाध्यक्षा दीपा नयाल ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य बच्चन सिंह बिष्ट , प्रधान महेश बहुगुणा, टीकम बोरा, शांति केंद्र संयोजक कुंदन सिंह बोरा, भवान रौतेला ,जितेंद्र नयाल , मनोज भट्ट , शेखर बहुगुणा ,भगवती देवी, खीमानंद आदि उपस्थित थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें