भीमताल-डीएम ने विकास कार्यों की विभागवार समीक्षा, मार्च माह के अंत तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश- पढ़ें पूरी खबर
जिलाधिकारी ने विकास कार्यों की विभागवार समीक्षा, मार्च माह तक कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश
भीमताल/नैनीताल – 06 मार्च। जिलाधिकारी सविन बंसल ने जनपद में जिला सेक्टर, राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं वाहृय सहायतित योजना में संचालित हो रहे विकास कार्यो की शुक्रवार को विकास भवन सभागार में विभागवार समीक्षा की।

श्री बंसल ने कहा विकास कार्यो को धरातल पर उतारने के लिए मौसम अनुकूल हो गया है, सभी अधिकारी पूरे मनोयोग के साथ विकास कार्यो के लिए आवंटित धनराशि का शतप्रतिशत उपयोग समयबद्वता एवं गुणवत्ता के साथ विकास कार्यो को मार्च अन्तिम माह तक पूरा करें और धन का सदुपयोग करें।
श्री बंसल ने कहा केन्द्र पोषित व वाहृय सहायतित योजनाओें मे प्राप्त धनराशि को प्राथमिकता से व्यय करें ताकि आगे किस्त मांगी जा सके। उन्होने कहा आगामी वित्तीय वर्ष 2020-21 के विकास कार्यो को चिन्हित करने के लिए योजना बनायें तथा विधायकों एव जनप्रतिधियों से भी वार्ता कर प्रस्ताव बनायेेें।
मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2019-2020 के लिए जिला योजना में 42 करोड 47 लाख का परिव्यय स्वीकृत हुआ था, स्वीकृत परिव्यय के सापेक्ष विगत मार्च प्रथम सप्ताह तक 36 करोड 53 लाख की धनराशि व्यय कर ली गयी है जोकि 86 फीसदी है।
उन्होने कहा राज्य सैक्टर के अन्तर्गत अवमुक्त 26963.40 लाख की धनराशि के सापेक्ष 20597.22 लाख धनराशि व्यय कर ली है जोकि 76 प्रतिशत है। उन्होने कहा इसी तरह केन्द्र पोषित योजना में अवमुक्त 22234.20 लाख की धनराशि के सापेक्ष 16290.05 लाख की धनराशि व्यय कर ली गई है जोकि 73 प्रतिशत है इसके साथ ही वाहृय सहायतित योजना में अवमुक्त 1754.43 लाख की धनराशि के सापेक्ष 997.64 लाख की धनराशि व्यय कर ली गई है जोकि 57 प्रतिशत है।

बैठक में प्रबन्ध निदेशक कुमाऊॅ मण्डल विकास निगम रोहित कुमार मीणा, अपर जिलाधिकारी केएस टोलिया, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, जिला अर्थ एवं सांख्याधिकारी एलएम जोशी, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, माध्यमिक हीरा लाल गौतम, अधीक्षण अभियंता लोनिवि रणजीत सिंह रावत, अधिशासी अभियंता हिम्मत सिंह रावत, जल संस्थान विशाल सक्सेना, संतोष उपाध्याय, मुख्य कृषि अधिकारी धनपत कुमार,डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह आदि मौजूद थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें