बड़ी खबर:- कोरोना रिपोर्ट में फर्जीवाड़े का भंडाफोड़
सेना में भर्ती में शामिल होने को बना दी कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट
रामनगर के सरकारी अस्पताल का मामला, लैब टेक्निशियन के खिलाफ रिपोर्ट
रामनगर (नैनीताल) उत्तराखंड के नैनीताल जनपद अंतर्गत रामनगर में फर्जी कोरोना वायरस रिपोर्ट का खुलासा होने से हड़कंप मच गया।
यहां संयुक्त अस्पताल में रुपए लेकर फर्जी कोरोनावायरस की निगेटिव रिपोर्ट जारी करने का भंडाफोड़ हुआ है सेना की भर्ती में जाने वाले युवाओं को बड़ी संख्या में बिना टेस्ट के फर्जी कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट जारी कर दी गई। यही नहीं अस्पताल की फर्जी मुहर और जाली दस्तखत भी किए गए हैं घटना के खुलासा के बाद अस्पताल के डॉक्टर की तहरीर पर लैब टेक्नीशियन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तत्काल उसे हटा दिया गया है।
यही नहीं युवाओं ने भी आरोपी कर्मचारियों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है पीपीपी मोड में संचालित होने वाले इस अस्पताल में आगामी 27 दिसंबर को सेना की भर्ती में शामिल होने युवाओं ने कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य है लिहाजा 500 रुपये से लेकर 1000 रुपए लेकर कर्मचारियों ने कोविड-19 की फर्जी निगेटिव रिपोर्ट सौंप दी। जिसमें मोहर और दस्तक भी फर्जी है। युवाओं ने रिपोर्ट देखी तो उनमें मुहर के अलावा डॉक्टर के दस्तखत भी अलग-अलग मिले। उन्होंने इसकी सूचना अस्पताल प्रशासन को दी तो पूरा फर्जीवाड़ा उजागर हो गया। यह फर्जीवाड़ा इतनी चालाकी से किया गया कि अस्पताल में तैनात डॉक्टरों को इसकी भनक तक नहीं लगी ,बहरहाल इस पूरे फर्जीवाड़े की जांच में कुछ और कर्मचारियों के नाम भी उजागर होने की आशंका जताई जाा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें