उधम सिंह नगर:-SSP ने अवैध खनन पर की बड़ी कारवाई
दो चौकी इंचार्ज समेत कई पुलिस कर्मी सस्पेंड-लाइनहाजिर
रुद्रपुर। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद से बड़ी खबर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर दलीप सिंह कुंवर ने अवैध खनन के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई। दो चौकी इंचार्ज समेत कई पुलिसकर्मी सस्पेंड व लाइनहाजिर।
उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर और खटीमा क्षेत्र में अवैध खनन के मामलों को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने
बाजपुर के बन्नाखेड़ा चौकी इंचार्ज सत्येंद्र बुटोला सहित चौकी में तैनात सभी 10 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।इसके अलावा खटीमा के मझोला चौकी इंचार्ज देवेंद्र राजपूत सहित 8 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया।
गौरतलब है कि खटीमा और बाजपुर में होने वाले खनन कार्यों पर फिलहाल शासन ने रोक लगा रखी है, लेकिन इस प्रतिबंध के बावजूद इन दोनों क्षेत्रों में धड़ल्ले से अवैध खनन का कारोबार चल रहा था जिसे रोकने में स्थानीय पुलिसकर्मी नाकाम साबित हो रहे थे।
एसएसपी द्वारा अवैध खनन के खिलाफ की गई इस बड़ी कार्रवाई से पुलिस कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की इस कार्यवाही के उपरांत उपनिरीक्षको को नई तैनाती दी गई है।
1-उप निरीक्षक अनिल जोशी को पुलिस चौकी बाजार रुद्रपुर से चौकी इंचार्ज बन्ना खेड़ा बनाया गया है।
2-उप निरीक्षक जगत सिंह साही को थाना कुंडा से चौकी इंचार्ज मझोला बनाया गया है।
3-उप निरीक्षक प्रदीप पंत को थाना आईटीआई से बाजार चौकी रुद्रपुर का चौकी इंचार्ज बनाया गया है।
4-उप निरीक्षक देवेंद्र राजपूत को चौकी इंचार्ज मझोला से पुलिस लाइन से सम्बद्ध किया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें