ब्रेकिंग: सागौन के गिल्टों से लदे वाहन समेत दो वन तस्कर गिरफ्तार
सितारगंज (उधम सिंह नगर) । तराई पूर्वी वन प्रभाग की किशनपुर रेंज टीम को वन संपदा के तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता मिली टीम ने सागौन से लदे वाहन को कब्जे में लेने के साथ ही दो वन तस्करों को भी दबोचा। टीम ने तस्करी में प्रयुक्त एक अल्टो कार भी कब्जे में ली है। तस्करों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। सागौन से लदे वाहन में इंडेन गैस सर्विस लिखा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक वन कर्मियों को सूचना मिली कि किशनपुर वन क्षेत्र के अंतर्गत चोरगलिया-हल्द्वानी मार्ग पर किसनपुर कक्ष संख्या 1अ, प्लाट संख्या एक से सागौन के पेड़ काटकर वाहन में लकड़ी भरकर लाई जा रही है। इस पर कर्मियों ने उप प्रभागीय वनाधिकारी गौला के निर्देशन में वाहन संख्या यूके 04 सीबी/2535 व एक अन्य ल्टो कार संख्या यूके 04टीए/6510 को चालकों समेत पकड़ लिया। वाहन में सागौन के दस गिल्टे लदे थे।

टीम ने वन तस्कर राहुल अहमद पुत्र सरताज निवासी शीशमहल, नियर शारद फैक्ट्री, काठगोदाम व फैजल इस्तयाग पुत्र इस्तयागुल नबी निवासी नई मंडी हल्द्वानी को हिरासत में ले लिया। बरामद लकड़ी व वाहन कब्जे में लेकर किशनपुर रेंज परिसर में खड़े कर दिये गये। अवैध पातन स्थल किशनपुर दक्षिणी बीट में खोजबीन की जा रही है। हिरासत में लिये गये आरोपियों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1927 की सुसंगत धाराओं के तहत विधिक कार्यवाही की जा रही हैं। वाहन संख्या यूके 04 सीबी-2535 को इसी अधिनियम की धारा 51(1) के प्रावधानों के अनुसार जब्त कर लिया गया है।

तस्करों को पकड़ने वाली टीम में वन दरोगा दिनेश चंद्रबुधलाकोटी, वन आरक्षी विनोद कुमार जोशी, हिमांशु, निर्मल शर्मा, श्रमिक कमल सिंह, अशोक सरदार, नारायण मंडल शामिल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें