ब्रेकिंग- लग्जरी कार में स्मैक तस्करी , पुलिस ने काठगोदाम का तस्कर बिंदुखत्ता में दबोचा
-:संजीव कुमार मीणा:-
लालकुआं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल सुनील कुमार मीणा के दिशा निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे नशा उन्मूलन अभियान में पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली। कोतवाली पुलिस ने लग्जरी कार में स्मैक तस्करी का भंडाफोड़ कर काठगोदाम के तस्कर को 8.60 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार के दिशा निर्देशन में बिंदुखत्ता चौकी इंचार्ज संजय बृजवाल ने चेकिंग अभियान के दौरान गांधीनगर क्षेत्र में एक लग्जरी कार को जांच हेतु रोका। शक होने पर कार सवार युवक की तलाशी लेने पर युवक के पास 8.60 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में युवक ने अपना नाम सूरज बिष्ट पुत्र दीवान सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी शीशमहल काठगोदाम बताया। पकड़े गए आरोपी ने बताया कि वह किच्छा से स्मैक लाकर स्थानीय युवकों एवं स्कूली छात्रों को पुड़िया बना कर बेचता है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। वही कार को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है।

इस दौरान बिंदुखत्ता चौकी इंचार्ज संजय बृजवाल ने कहा कि क्षेत्र में नशे के खिलाफ अभियान जारी रहेगा उन्होंने कहा नशे के सौदागरों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा। टीम में चौकी इंचार्ज संजय बृजवाल के अलावा हेड कांस्टेबल पदम सिंह ,आरक्षी सुरेंद्र सिंह विनोद सिंह आदि शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें