ब्रेकिंग न्यूज: सिगरेट के पैसे मांगने पर दुकानदार की हत्या , पुलिस कांस्टेबल समेत तीन गिरफ्तार
घटना से क्षेत्र में आक्रोश , पुलिस-प्रशासन ने की शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील
बाजपुर। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद अंतर्गत बाजपुर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है यहां पान विक्रेता द्वारा सिगरेट के पैसे मांगने पर तीन लोगों ने पान के खोखे पर कार चढ़ा दी जिससे पान विक्रेता गंभीर रूप से घायल हो गया और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। तीन आरोपितों में एक पुलिस कांस्टेबल भी शामिल बताया जा रहा है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है तथा क्षेत्र में शांति व्यवस्था के दृष्टिगत भारी फोर्स तैनात कर दी गई है।
घटना बुधवार रात बाजपुर स्थित हल्द्वानी बस स्टेंड के समीप की है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीती रात तीन लोग खोखे पर सिगरेट पीने के लिए कार से आये थे। बताया जा रहा है जब दुकानदार ने सिगरेट के पैसे मांगे तो आरोपियों ने खोखे पर कार चढ़ा दी। जिसमें गौरव रोहेला पुत्र महेश रोहेला गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल गौरव को प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी चिकित्सालय में ले जाया गया जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में मृतक के भाई अजय रोहेला की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है।
घटना से क्षेत्र मे जन आक्रोश
घटना से आक्रोशित लोगों ने गौरव के शव को कोतवाली गेट पर रखकर प्रदर्शन किया। इस घटना से शहर में काफी तनाव फैल गया।
मामले के नाजुकता को देख पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पुलिस कांस्टेबल प्रवीन कुमार उसके साले जीवन व गौरव राठौर के विरूद्ध आईपीसी की धारा 302 504 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर तीनों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। मामले की जांच काशीपुर के इंस्पेक्टर संजय पाठक को सौंप दी गई है। तथा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आसपास की भारी फोर्स भी बुला ली गई है।
वहीं एसएसपी उधम सिंह नगर ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। इधर उप जिलाधिकारी एपी बाजपेई का कहना है कि फिलहाल हालात पूरी तरह से नियंत्रण में है। मौके पर फोर्स मौजूद है मृतक का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें