महालक्ष्मी मंदिर के निकट शराब भट्टी का चौतरफा विरोध ,ब्लॉक प्रमुख भी धरने पर
मोटाहल्दू (नैनीताल):- ग्राम पंचायत जयपुर खीमा के ग्रामीणों महिलाओं व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बमेटाबंगर केशव हल्दूचौड़ से स्थानांतरित कर एतिहासिक महालक्ष्मी मंदिर के निकट बच्चीपुर गांव में लाई जा रही शराब की दुकान के विरोध में गुरुवार को तीसरे दिन भी निर्माणाधीन दुकान के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने दुकान खुलने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी।

लगातार तीन दिन से आंदोलनरत ग्रामीणों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के समर्थन गुरुवार को ब्लाक प्रमुख रूपा देवी ने भी अपना समर्थन देते हुए प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व करते हुए कहा कि यदि श्रद्धालुओं के अटूट आस्था के केंद्र महालक्ष्मी मंदिर के निकट शराब की दुकान खोलने की कोशिश की गई तो वे जनता के साथ सड़कों पर उतर कर उग्र प्रदर्शन करने को बाध्य होंगी।

उन्होंने कहा किसी भी कीमत पर शराब की दुकान को यहाँ नहीं खुलने दिया जाएगा। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द उक्त शराब की दुकान के स्थान्तरण को रद्द किए जाने निर्देश दिये जाएं। यदि ऐसा नहीं हुआ तो जनता साथ सड़कों पर उतर कर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।
शराब भट्टी को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश
मोटाहल्दू। शराब भट्टी खोलने को लेकर तीसरे दिन भी जबरदस्त तनाव बना है।
अष्टादश भुजा महालक्ष्मी मंदिर के प्रबंधक महामंडलेश्वर स्वामी सोमेश्वर यति जी महाराज ने भी धरना स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों का समर्थन किया। इस दौरान ग्राम प्रधान सीमा पाठक समेत क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधियों ने यहां से शराब भट्टी ना हटने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया।

इससे पूर्व क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ने जिलाधिकारी कार्यालय में इस निर्माण से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा था विदित हो कि हल्दूचौड़ स्थित शराब की दुकान को यहां जयपुर खीमा ग्राम सभा के बच्चीपुर गांव में शिफ्ट करने की प्रक्रिया चल रही है, जिसका ग्रामीण क्षेत्र के लोग पुरजोर विरोध कर रहे हैं, गौरतलब है कि जिस नई जगह पर शराब की दुकान खोलने की कोशिश की जा रही है उसके कुछ दूरी पर ही उत्तराखंड का प्रसिद्ध अष्टादश भुजा महालक्ष्मी मंदिर मौजूद है। अब उक्त शराब की दुकान का विरोध करने के लिए साधु संत भी धरने स्थल में पहुंचने लगे हैं।
अष्टादश पूजा महालक्ष्मी मंदिर के व्यवस्थापक स्वामी सोमेश्वर यति जी महाराज का कहना है कि यहां पर विश्व प्रसिद्ध मंदिर है इसके परिसर के आसपास अगर शराब की दुकान खुलती है तो इससे धार्मिक कार्यक्रम प्रभावित होंगे हम सब शराब की दुकान का विरोध करते हैं, और प्रधान के साथ इस दुकान के ना खुलने के समर्थन में हैं, इस तरह के गलत कार्य किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं होने देंगे शासन प्रशासन से मांग करते हैं कि इस तरह के गलत कार्यों को बिल्कुल भी परमिशन ना दें यहां मंदिर में लगातार सैकड़ों लोग आते हैं और अपनी श्रद्धा का प्रतीक यह मंदिर है, हम इसके आसपास के क्षेत्र को दूषित नहीं होने देंगे।

वही ग्राम प्रधान सीमा पाठक का कहना है, कि अगर यहां पर शराब की दुकान खोली जाती है तो शराब माफिया काफी सक्रिय हो जाएंगे और क्षेत्रीय माहौल को खराब करेंगे, इसके साथ ही पास में ही स्थित मंदिर में हमेशा ही धार्मिक कार्यक्रम होते रहते हैं जिसमें दुरुस्त क्षेत्रों से लोगों का आवागमन होता है अगर यहां पर शराब की दुकान खोली जाती है तो पूरे क्षेत्र में अराजकता का माहौल हो जाएगा।
इस दौरान धरने के समर्थन में आए ग्राम प्रधान ललित सनवाल, ग्राम प्रधान विपिन जोशी ने अपना समर्थन देते हुए शराब की दुकान का पुरजोर विरोध किया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें