ब्रेकिंग- उप जिलाधिकारी ने सब्जियों की फुटकर दरें की निर्धारित, क्षेत्रवासियों को मिलेगी राहत-पढ़ें पूरी खबर
उप जिलाधिकारी ने सब्जियों की फुटकर बिक्री दरें की जारी, क्षेत्रवासियों को मिलेगी राहत

हल्द्वानी। लॉक डाउन के दौरान कालाबाजारी रोकने के उद्देश्य से जिलाधिकारी सविन बंसल के दिशा निर्देशन में एसडीएम हल्द्वानी विवेक राय ने लालकुआं तथा उसके आसपास के बाजारों में सब्जियों की फुटकर दरें निर्धारित कर दी है।
स्थानीय विक्रेताओं को उन्होंने सख्त निर्देश दिए हैं कि निर्धारित दरों में ही सब्जियों का वितरण करें अन्यथा कालाबाजारी रोकथाम अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
बताते चलें कि लाल कुआं तथा उसके आसपास के तमाम क्षेत्रों में लोक डाउन के चलते सब्जी के दामों में भारी उछाल की लगातार शिकायतें सामने आ रही थी।
ग्राहकों का कहना था कि सब्जी विक्रेता मनमाने दामों में सब्जियां बिक्री कर रहे हैं। जिससे ग्राहकों को
भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
उप जिलाधिकारी हल्द्वानी विवेक राय द्वारा सब्जियों की फुटकर दरें निर्धारित करने से क्षेत्र वासियों को भारी राहत मिलेगी।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें