ब्रेकिंग:विधायक ने किया गौला का निरीक्षण, खनन निकासी गेटों को जल्द सुचारू करने का प्रयास- पढ़ें पूरी खबर
विधायक नवीन दुम्का ने किया गौलानदी का निरीक्षण ,उपखनिज का आंकलन
लालकुआं व इमलीघाट गेटो को जल्द से जल्द खुलवाने का करेंगे प्रयास, खनन व्यवसायियों के साथ नहीं होगा अन्याय- विधायक

लालकुआं। क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का ने वन विकास निगम वन विभाग के अधिकारियों की टीम के साथ लालकुआं व इमलीघाट निकासी गेट अंतर्गत गौला नदी का गहनता से निरीक्षण कर उपखनिज का आंकलन किया। उन्होंने कहा दोनों निकासी गेटों को जल्द से जल्द खुलवाने का प्रयास किया जाएगा।
इस दौरान सैकड़ों की संख्या में खनन व्यवसाई भी मौजूद रहे।
सोमवार की सुबह क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का वन विकास निगम के अधिकारियों की टीम के साथ लालकुआं एवं इमली घाट निकासी गेट अंतर्गत गौलानदी गौला नदी के निरीक्षण को पहुंचे।
इस मौके पर खनन व्यवसायियों ने टीम को गौला नदी में जगह-जगह भारी मात्रा में आरबीएम के भंडारण दिखाएं तथा कहा कि इतनी प्रचुर मात्रा में यहां उप खनिज होने के बावजूद भी निकासी गेटों को समय से पूर्व बंद किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।
इस मौके पर विधायक एवं अधिकारियों की टीम ने गौला नदी में उप खनिज की मात्रा का आंकलन करने के उपरांत खनन व्यवसायियों को आश्वस्त किया कि जल्द से जल्द दोनों गेटों से उप खनिज की निकासी सुचारू करने का प्रयास किया जाएगा।

विधायक दुम्का ने कहा कि गौलानदी निरीक्षण की रिपोर्ट शासन को प्रेषित कर अविलंब लालकुआं व इमली घाट निकासी गेट को खुलवाने का पूरा प्रयास करेंगे उन्होंने कहा खनन व्यवसायियों के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
इस अवसर पर वन विकास निगम के आर.एम , खनन अधिकारी, डीआरएम समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
इस दौरान खनन व्यवसायियों के समर्थन में पीसीसी हरेंद्र बोरा भी मौजूद थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें