बेतालघाट- मनोज कुमार अध्यक्ष ,सुंदर बिष्ट मंत्री निर्वाचित, उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ…. पढ़ें पूरी खबर
उत्तराखण्ड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा-बेतालघाट द्वितीय के मनोज अध्यक्ष , सुन्दर बिष्ट मंत्री एवं कनक भट्ट कोषाध्यक्ष बनीं….

बेतालघाट (नैनीताल)-15मार्च
प्रथम सत्र में
महिला सभागार गरमपानी में शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में शिक्षको एवं संगठन के पदाधिकारियों द्वारा विद्यालयो में बेहतर शैक्षिक माहौल तैयार करने,शिक्षको की समस्याओ का समाधान करने,विद्यालयों में मानकानुसार शिक्षको की नियुक्ति करने ,शिक्षको को गैर शैक्षाणिक कार्यो से मुक्त रखने समते समाम मुद्दो पर चर्चा की गयी |
प्रथम सत्र में बेतालघाट ब्लाक के उप शिक्षा अधिकारी की अनुपस्थिति पर रोष प्रकट किया गया ।
संगठन के पदाधिकारियों द्वारा शिक्षको का आहवान किया कि वे पूर्ण मनोयोग से शिक्षण कार्य करें व उनकी सेवा शर्तो का समाधान संगठन द्वारा कराया जायेगा तथा प्रत्येक समर्पित शिक्षक को सम्मानित भी किया जायेगा व उनकी हर समस्या का समाधान उनके स्तर से किया जायेगा |
31 मार्च, 2020 को सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षको को भी स्मृति चिऱ्ह देकर शाल ओढाकर सम्मानित किया गया ।

द्वितीय सत्र में
उत्तराखण्ड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा-बेतालघाट द्वितीय के त्रैवार्षिक अधिवेशन महिला सभागार गरमपानी में सम्पन्न हुआ संगठन के तीन शीर्ष पदो अध्यक्ष,मंत्री एवं कोषाध्यक्ष पदो हेतु नामांकन की प्रक्रिया की गयी जिसमें –
जनपदीय पदाधिकारियो के निर्देशो के अनुरूप चुनाव प्रक्रिया चुनाव अधिकारियों द्वारा प्रारम्भ करायी गयी।
अध्यक्ष पद हेतु मनोज कुमार एक मात्र नामाँकन हुआ
मंत्री पद हेतु सुन्दर सिंह विष्ट,गोविन्द सिंह मनराल, पूरन सिंह बोहरा एवं नरेन्द्र सिंह बिष्ट एवं
कोषाध्यक्ष पद हेतु कनक भट्ट ने एक मात्र नामांकन कराया ।
नामांकन पत्रों की जाँच में सभी नामांकन बैध पाये गये , इस प्रकार अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष पद पर एक एक नामांकन व मंत्री पद हेतु चार प्रत्याशी मैदान में रहे।
नाम वापसी के दौरान मंत्री पद हेतु नामांकन कराये गये श्री पूरन सिंह वोहरा ने अपना नाम वापस ले लिया ,इस प्रकार मंत्री पद पर तीन प्रत्याशी गोविन्द्र सिंह मनराल, नरेन्द्र सिंह विष्ट एवं सुन्दर सिंह विष्ट मैदान में रहे।

ठीक दो बजे से मतदान प्रारम्भ कराया गया ठीक 03 बजे प्रारम्भ हुई मतगणना में –
अध्यक्ष पद पर- मनोज कुमार निर्विरोध
मंत्री पद में-गोविन्द सिंह मनराल को 37 मत,
नरेन्द्र सिंह विष्ट को 11 मत
और सुन्दर सिंह बिष्ट को 38 मत प्राप्त हुए ।
कोषाध्यक्ष पद- श्रीमती कनक भट्ट निर्विरोध
इस प्रकार अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष पद पर क्रमश: मनोज कुमार व कनक भट्ट निर्विरोध तथा मंत्री पद पर श्री सुन्दर सिंह बिष्ट ने एक मत से विजय प्राप्त की ।
कुल 104 मतदाता सूची में नामों के अनुसार 86 शिक्षक/शिक्षिकाओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया।
चुनाव अधिकारी के रूप नन्द राम , राजीव रघुवंशी एवं चुनाव पर्यवेक्षक संतोष कुमार जोशी थे |
अन्त में तीनों पदो पर विजयी पदाधिकारियो को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी।

आज के इस कार्यक्रम में मनोज तिवारी जिलाध्यक्ष, डिकर सिंह पडियार जिलामंत्री, मदन मोहन सिंह विष्ट जिला कोषाध्यक्ष के अलावा इन्द्र सिंह रावत प्रांतीय मंत्री,वंशीधर काण्डपाल प्रांतीय प्रचार मंत्री, मदन वर्थवाल, विजय गुरूरानी, पूरन विष्ट,महेन्द्र बिष्ट,अमित जोशी,विपिन विहारी,हरीश आर्या,दीपक राठौर,ललित मोहन सिंह धपोला, गोविन्द चन्द्रा, हरिशंकर काण्डपाल,मलय साह, निर्मला चुफाल, नसरीन रजा, मीना आर्या, मधु आर्या,धर्मानन्द कश्मीरा, राजेन्द्र कनवाल, बिनीता विष्ट,प्रताप राम, प्रियंका रावत, रश्मि साह, रचना विष्ट,कु० तनुजा, वरूणा टम्टा,भगवती गोस्वामी,नीमा मर्तोलिया, देवकी भट्ट,हेमन्त खाती,शारदा काण्डपाल, सुरेश जोशी,त्रिलोकी नाथ, के अलावा शाखा बेतालघाट द्वितीय के शिक्षक /शिक्षिकायें मौजूद रहे।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें