नैनीताल:-दस किलो चरस के साथ नशे के सौदागर गिरफ्तार
(जीवन गोस्वामी ) लालकुआं(नैनीताल):- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल सुनील कुमार मीणा के दिशा निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे नशा उन्मूलन अभियान के तहत कोतवाली लालकुआं पुलिस को बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी।
कोतवाली पुलिस ने 10 किलो चरस के साथ दो नशे के सौदागरों को दबोचने में सफलता हासिल की। पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह लालकुआं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अबुल कलाम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग 109 हल्दूचौड़ में दो नशे के सौदागर पकडे ।
पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम पवन बिष्ट निवासी नवाडखेड़ा गौलापार तथा प्रकाश आर्य निवासी सुल्तान नगरी गौलापार बताया तलाशी के दौरान पवन के पास 5 किलो 200 ग्राम तथा प्रकाश के पास 4 किलो 900 ग्राम चरस बरामद हुई।
कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक रोहतास सागर ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है कि यह चरस कहां से लाए थे तथा कहां ले जा रहे थे।
पकड़ी गई चरस की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 10 लाख रुपए से अधिक आंकी गई है।
नशे के खिलाफ अभियान में पुलिस की यह बहुत बड़ी सफलता मानी जा रही है।
टीम में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अबुल कलाम ,वरिष्ठ उपनिरीक्षक रोहताश सागर , उप निरीक्षक कमित जोशी ,हरेंद्र नेगी., कांस्टेबल सुरेंद्र शिंदे , हुकुम सिंह ,कपिल ओली आदि शामिल रहे।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें