बिग ब्रेकिंग:- पंतजलि की कोरोना दवा के प्रचार पर तत्काल प्रभाव से रोक
देहरादून। भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने पतंजलि योगपीठ द्वारा आज लांच की गई दिव्य कोरोनील टैबलेट के प्रचार पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। जिसमें पतंजलि द्वारा कोरोना मरीज को 1 सप्ताह में ठीक करने का दावा किया गया था।
आयुष मंत्रालय ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि जब तक दवा की विधिवत संपूर्ण जांच नहीं हो जाती तब तक इसके प्रसार पर रोक लगी रहेगी।
आयुष मंत्रालय ने पतंजलि से कहा है कि पहले आप इसके साइंटिफिक बारे में बताएं संपूर्ण जानकारी देकर दवा का डाटा जमा कराएं उसके बाद आयुष मंत्रालय द्वारा दवा की जांच की जाएगी परीक्षण में पास होने के उपरांत दवाई के विज्ञापन से रोक हटाई जाएगी।
बताते चलें कि पतंजलि योगपीठ द्वारा आज दोपहर 12:00 बजे कोरोना की दवा बनाने का दावा करते हुए कोलोनील टैबलेट को मीडिया के समक्ष लांच किया था। जिसमें बाबा रामदेव ने दावा किया था कि इस दवा का जिन मरीजों पर क्लीनिकल ट्रायल किया गया उसमें 59% मरीज केवल 3 दिन में पॉजिटिव से नेगेटिव और 7 दिन में 100% रोगी कोरोना से मुक्त हुए.है।
मंत्रालय ने पतजंलि के इस दावे को बहरहाल खारिज करते हुए दवा के प्रसार पर तत्कालिक रोक लगा दी गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
Nice