चमोली(ब्रेकिंग):-आदमखोर गुलदार शिकारियों की गोली से ढेर
बच्चों को निवाला बनाने वाला आदमखोर गुलदार शिकारियों की गोली से ढेर,
बन चुका था दहशत का पर्याय , क्षेत्रवासियों ने ली राहत की सांस
चमोली। जनपद के विकासखंड नारायण बगड़ अंतर्गत मासूम बच्चों को निवाला बनाने वाले नरभक्षी गुलदार को शिकारियों ने मार गिराया। क्षेत्र में दहशत का पर्याय बन चुके नरभक्षी गुलदार के मरने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
बताते चलें कि चमोली जनपद के विकासखंड नारायण बगड़ में गुलदार का जबरदस्त आंतक व्याप्त था , विगत 29 जून की सांय गैरबागम गांव में आदमखोर गुलदार ने ग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह की 12 वर्षीय बेटी को निवाला बना लिया था।
उल्लेखनीय है कि बच्ची घर के आंगन में घरेलू कार्य कर रही थी कि अचानक गुलदार ने हमला कर दिया , परिजनों द्वारा शोर मचाए जाने पर गुलदार वहां से भागा लेकिन तब तक बालिका ने दम तोड़ दिया था।
इसके अलावा विगत 28 मई को निकटवर्ती ध्याडी गांव में गुलदार द्वारा 4 वर्षीय बालक को निवाला बनाया गया था तथा कई लोगों को हमला कर घायल भी किया गया था। क्षेत्र में गुलदार का आतंक इस कदर व्याप्त हो गया था कि लोगो का दहशत से घरों से बाहर निकलना दुश्वार हो चुका था।
आए दिन गुलदार के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने गुलदार को आदमखोर घोषित करने की मांग की जा रही थी। वन विभाग द्वारा क्षेत्र में पिंजरे लगाने के बावजूद गुलदार कब्जे में नहीं आ रहा था।
विगत दिवस गुलदार को आदमखोर घोषित कर जिंदा या मुर्दा पकड़ने की अनुमति प्राप्त हो गई थी , इसी क्रम में नामी शिकारी लखपत सिंह रावत ,जॉय हुकिल मय टीम क्षेत्र में पहुंचे तथा वन विभाग के साथ नियमित गश्त कर रहे थे।
वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शिकारियों ने घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर आदमखोर गुलदार को मार गिराया है।
आदमखोर गुलदार के मारे जाने की खबर से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली तथा वन विभाग का शुक्रिया अदा किया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें