बिग ब्रेकिंग: कोविड-19 संक्रमण रोकथाम में नैनीताल जिला बना देश में नजीर
हल्द्वानी। जिलाधिकारी सविन बंसल के दिशा-निर्देशन में कोरोना संक्रमण पर रोकथाम किये जाने हेतु जिला प्रशासन, नैनीताल द्वारा जी.आई.एस. प्रणाली का उपयोग करते हुए तैयार किये गये मानक प्रचालन विधि (एस.ओ.पी.) के अन्तर्गत डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय, हल्द्वानी में कोविड 19 वायरस से गम्भीर रूप से संक्रमित एवं मृत हुए व्यक्तियों की सूचना से Google Spreadsheet पर अद्यतन रखी जा रही है। अद्यतन सूची को GIS Portal पर विश्लेषण करने उपरान्त नए संवेदनशील क्षेत्रों (Clusters) का चिन्हीकरण किया गया है। विशलेषण उपरान्त हल्द्वानी नगर/ग्रामीण क्षेत्र के कुल 08 चिन्हित क्लस्चरों में क्लस्चर कन्टेनमेंट करते हुए सघन Door to Door चिकित्सकीय परीक्षण. सैम्पलिंग, कान्टेक्ट ट्रेसिंग एवं आई.ई.सी. के माध्यम से वृहद प्रचार-प्रसार कर संक्रमण रोकथाम किये जाने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी एवं पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। कोरोना गम्भीर संक्रमितों एवं कोरोना से मृत व्यक्तियों के आंकड़ों की जी.आई.एस. मैपिंग के उपरान्त प्रथम क्लस्चर- वार्ड संख्या 4, 6 एवं 13, द्वितीय क्लस्टर-वार्ड संख्या 9, 10, 49 एवं 50, तृतीय क्लस्चर- वार्ड संख्या 56 एवं ग्रामीण 74, (करायाल चतुर सिंह), 76 (देवलचौड़), चतुर्थ क्लस्चर-वार्ड संख्या 57, 58, 59 एवं 60, पंचम क्लस्टर-वार्ड संख्या 52, 53 एवं 55, छठा क्लस्टर-वार्ड संख्या 5, 36 एवं 48, सातवां क्लस्चर- वार्ड संख्या 39 एवं 40 तथा आठवां क्लस्टर-वार्ड संख्या 44 एवं 45 हैं। इससे पूर्व भी जी.आई.एस. प्रणाली के अनुसार चिन्हित क्लस्टरों में कन्टेनमेंट की प्रभावी कार्यवाही किये जाने के फलस्वरूप संवेदनशील क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम हुआ है, फलस्वरूप उन क्लस्चरों/क्षत्रों से कोविड-19 के गम्भीर संक्रमितों की संख्या में काफी कमी आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार की टीम ने कोविड-19 की रोकथाम हेतु अपने भ्रमण/समीक्षा के दौरान जिला प्रशासन, नैनीताल द्वारा जी.आई.एस. प्रणाली के प्रयोग करते हुए कंटेनमेंट क्षेत्र चिन्हित कर संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम हेतु किये जा रहे इस अभिनव प्रयास को काफी सराहा है तथा राष्ट्र स्तर पर Best Practices के रूप में इसे सम्मिलित कराए जाने हेतु Recommend किया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें