बिंदुखत्ता में मां नंदा सुनंदा महोत्सव कल से ,कार्यक्रमों की रूपरेखा तय
:-बिंदुखत्ता में मां नंदा सुनंदा महोत्सव कल 24 अगस्त से
:-कोविड-19 के चलते सांकेतिक रूप से मनाया जाएगा महोत्सव
(हरीश भट्ट)हल्द्वानी:- यहां बिंदुखत्ता के काररोड सरस्वती मंदिर प्रांगण में मां नंदा सुनंदा महोत्सव कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें नंदा सुनंदा महोत्सव को विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से मनाने के लिए विचार विमर्श किया गया।

मेला कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से तय हुआ कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के दृष्टिगत इस बार रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रम , मां नंदा सुनंदा का डोला एवं भंडारे का आयोजन नहीं होगा।
आगामी 24 अगस्त को सुबह 8:00 बजे विधि विधान के साथ अखंड ज्योति एवं ध्वज स्थापना के उपरांत कदली वृक्ष लाया जाएगा।
25 अगस्त की सुबह 7:00 बजे से मां नंदा सुनंदा की मूर्तियों को मंदिर प्रांगण में दर्शन के लिए रखा जाएगा।
26 अगस्त को मां नंदा सुनंदा की मूर्तियों को विधि विधान के साथ विसर्जित किया जाएगा।
मां नंदा सुनंदा महोत्सव कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह दानू ने बताया कि समस्त कार्यक्रम कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए आयोजित किए जाएगें।
इस दौरान मेला कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह दानू , प्रचार मंत्री मनोज सिंह दानू ,पंकज दानू गिरधर बम ,हरीश दानू ,संदीप नौटियाल ,पुष्कर दुबड़िया , गुरुदयाल मेहरा ,दीपक कांडपाल आदि मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें