बागेश्वर-DM विनीत कुमार ने जनपद वासियों को दीं दीपावली पर्व की शुभकामनाएं
बागेश्वर 12 नवम्बर। धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भैयादूज के पावन पर्व पर जिलाधिकारी विनीत कुमार ने समस्त जनपद वासियों को हार्दिक शुभकामनायें एवं बधार्इ देते हुए जनपद में सुख, समृद्धि एवं खुशहाली के लिए र्इश्वर से प्रार्थना की। जिलाधिकारी ने अपने बधार्इ संदेश में कहा कि दीपावली प्रकाश का त्यौहार है जिसे हम सभी को आपसी प्रेम एवं सौहार्द के साथ मनायें। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश होनी चाहिए कि हम र्इको फ्रैंडली दीपावली मनायें ताकि हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहे।
जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील की है कि वर्तमान कोरोनाकाल में सभी को सावधानी एवं सतर्कता बरतनी जरूरी है। उन्होंने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है इसमें किसी प्रकार की कोई ढिलाई न की जाय। उन्होंने कहा कि दीपावली के त्यौहार के अवसर पर बाजार में रौनक रहती है इसके लिए बाजार में निकलते समय सभी अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखने की अपील की।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें