बागेश्वर- 173 नेपाली मजदूर गंतव्य को रवाना , 168 प्रवासियों की आमद
बागेश्वर 28 मई ,2020। जिलाधिकारी रंजना राजगुरू के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा आज नेपाल मूल के 173 प्रवासी मजदूरों को 06 बसो के माध्यम से स्थानीय डिग्री कॉलेज परिसर से उनके गन्तव्य के लिए रवाना किया गया।
सभी मजदूरों का स्थानीय डिग्री कॉलेज परिसर से विधिवत रूप में स्वास्थ परीक्षण व चाय, नाश्ता उपलब्ध कराने के उपरन्त उन्हें उनके गन्तव्य के लिए रवाना किया गया। इन मजदूरों को रवाना करने से पहले उन्हें सोशल डिस्टेंसिल आदि के बारे में जानकारी देते हुए निर्धारित एस.ओ.पी. के अनुरूप बस के माध्यम से भेजा गया।

ज्ञातव्य हैं कि अब तक 494 नेपाली मूल के प्रवासी मजदूरों को तथा जनपद में कार्य कर रहें विभिन्न राज्यों के 928 व्यक्तियों को उनके घरो के लिए जिला प्रशासन द्वारा रवाना किया गया हैं।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, इंसीडेण्ट कमाण्डर ए0के0 जॉन, नोडल अधिकारी अनिल चौधरी, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, परिवहन कर अधिकारी हरीश रावल, नायब तहसीलदार दीपिका आर्या आदि मौजूद रहें।

7 बसों में 168 प्रवासियों की आमद—
बागेश्वर 28 मई, 2020। इंसीडेण्ट कमाण्डर बिलौना बस अड्डा बागेश्वर ने अवगत कराया हैं कि आज हल्द्वानी से उत्तराखण्ड परिवहन निगम की 07 बसों से 168 प्रवासी स्टेजिंग ऐरिया बिलौना में पहुॅचे हैं, जो चेन्नर्इ, हैदराबाद, दिल्ली, तेलंगाना, जैसलमेर राजस्थान आदि स्थानों के प्रवासी शामिल है।
उन्होंने अवगत कराया है कि स्टेजिंग एरिया बिलौना पहुॅचने पर उनका स्वास्थ परीक्षण व थर्मल स्क्रीनिंग के साथ-साथ डाटा तैयार किया जा रहा हैं। जनपद में पहुंचने पर इन प्रवासियों को जिला प्रशासन की ओर से लंच पैकेट, पानी की बोतल के साथ-साथ छोटे बच्चों के लिए दूध भी उपलब्ध कराया जा रहा है तथा स्वास्थ परीक्षण एवं डाटा तैयार करने के उपरान्त उन्हें होम क्वांरटीन फेसीलिटी क्वांरटीन सेंटर के लिए उनके गन्तव्य को रवाना किया जा रहा हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें