बागेश्वर- शराब की 9 दुकानों का लॉटरी सिस्टम से आवंटन, 33 करोड़ 70 लाख रुपये का मिला राजस्व-पढे़ पूरी खबर
शराब की 9 दुकानों का लॉटरी सिस्टम से आंवटन ,33 करोड़ 70 लाख का मिलेगा राजस्व
बागेश्वर 19 मार्च। आबकारी विभाग के दिशा निर्देशों के अनुसार जनपद बागेश्वर की 07 विदेशी एवं 02 देशी मदिरा की दुकानों के लिए प्राप्त आवेदनों को जिला कार्यालय सभागार मे जिलाधिकारी रंजना राजगुरु की उपस्थिति में लॉटरी के माध्यम से आंवटन किया गया।
उल्लेखनीय हैं कि जनपद के 12 मदिरा की दुकानों के सापेक्ष 09 मदिरा के लिए ही आवेदन पत्र प्राप्त हुए जबकि 03 देशी मदिरा दुकानों हेतु कोर्इ आवेदन प्राप्त नहीं हुआ। विदेशी मदिरा दुकान बागेश्वर हेतु प्राप्त 02 आवेदन पत्रों में से पूरन सिंह बिष्ट को, विदेशी मदिरा दुकान गरूड हेतु प्राप्त 18 आवेदनों में से पान सिंह को, विदेशी मदिरा दुकान भराडी हेतु प्राप्त 24 आवेदनों में से लछम सिंह को, विदेशी मदिरा दुकान काफलीगैर हेतु प्राप्त 14 आवेदनों में से शिव प्रसाद को, विदेशी मदिरा दुकान काण्डा हेतु 43 आवेदनों में से हरीश चन्द्र सिंह को, विदेशी मदिरा दुकान शामा हेतु प्राप्त 02 आवेदनों में से दिवान सिंह को तथा विदेशी मदिरा दुकान कंधार हेतु प्राप्त 16 आवेदनों में से प्रेम सिंह को लॉटरी के माध्यम से दुकानों का आंवटित किया।
वहीं देशी मदिरा दुकान काफलीगैर हेतु प्राप्त 15 आवेदनों में से 01 आवेदन को कमेटी द्वारा नियमानुसार सही न पाये जाने पर निरस्त करने के उपरान्त बचें 14 आवेदनों में से शिवराज सिंह को तथा देशी मदिरा दुकान काण्ड़ा हेतु प्राप्त 10 आवेदनों में से विशन दत्त काण्डपाल को लॉटरी के माध्यम से दुकानें आवंटित हुर्इ। आंवटन प्रक्रिया के परिणामस्वरूप विदेशी मदिरा दुकानों से कुल 32 करोड 80 लाख तथा देशी मदिरा दुकानों से कुल 90 लाख इस प्रकार कुल 33 करोड़़ 70 लाख के राजस्व प्राप्त हेतु जनपद की कुल 09 दुकानों का लॉटरी के माध्यम से आंवटन हुआ।
उल्लेखनीय हैं कि जनपद को कुल 49 करोड़ का लक्ष्य आंवटित हैं।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रचिता जुयाल, अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल, उपजिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, जिला आबकारी अधिकारी विवेक सोनांकिया, पुलिस उपाधीक्षक महेश जोशी, जिला पूर्ति अधिकारी अरुण कुमार वर्मा सहित सम्बन्धित कार्मिक एवं आवेदक उपस्थित थें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें