बागेश्वर में अब तक 27921 प्रवासियों की आमद ,29 कोरोना मरीज ठीक -जानें ताजा हालात
बागेश्वर 14 जून 2020।
कोराना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोकने हेतु जनपद के ऐसे निवासी जो बाहरी क्षेत्रों में रोजगार आदि के दृष्टिगत निवास करते थें तथा वर्तमान समय में विभिन्न क्षेत्रों से अपने गृह जनपद में आ रहें हैं, इन सभी प्रवासियों आदि को मेडिकल परीक्षण व स्क्रीनिंग के उपरान्त चिकित्सकीय परामर्श के अनुरूप इन्हे होम ,फैसिलिटी एवम् इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन किया जा रहा हैं।

इसके लिए जनपद में विभिन्न क्वारंटीन सेंटर आदि स्थापित कियें गयें। अब तक 27921 प्रवासी आ चुके है । जिनमें से 23656 प्रवासियों द्वारा 14 दिनों की क्वारंटीन अवधि पूर्ण की का चुकी है।
वहीं दूसरी ओर जनपद में अब तक 40 कोरोना पॉज़िटिव केस आ चुके है जिनमे से 29 लोग अब तक ठीक हो कर घर भी जा चुके है।
अब जनपद में केवल 11 कोराना पॉज़िटिव मरीज है जिनका उपचार कोविड हॉस्पिटल बागेश्वर में किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें—
एसडीएम ने किया क्वारंटीन सेंटरों का निरीक्षण

बागेश्वर 14जून, 2020। जिलाधिकारी रंजना राजगुरू के निर्देशन में उपजिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी द्वारा क्वारंटीन सेंटर कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं आदि का जायजा लेते हुए वहां रह रहें व्यक्तियों से संवाद कर उनसे फीड बैक भी प्राप्त किया। इस दौरान क्वारंटीन में रह रहें व्यक्तियों ने बताया कि प्रशासन द्वारा की गयी व्यवस्थाओं से वह संतुष्ट हैं।
उल्लेखनीय हैं कि जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम हेतु जारी गार्इडलार्इन के अनसार चिकित्सकीय परामर्श के अनुरूप बाहर से आने वाले प्रवासियों को फैसीलिटी, संस्थागत एवं होम आदि क्वारंटीन किया जा रहा हैं। जहां प्रवासियों हेतु विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों को भी बढावा दिया जा रहा हैं। जिसमें प्रातकालीन योगा तथा कृषि तथा बागवानी जैसी गतिविधियों को भी विभिन्न क्वारंटीन सेंटरों में प्रवासियों द्वारा संपन्न किया जा रहा हैं।
क्वारंटीन सेंटरों में पर्याप्त सुविधायें उपलब्ध रहें इसके लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध हैं, इसी क्रम में उपजिलाधिकारी बागेश्वर द्वारा नोडल अधिकारी कन्ट्रीवाइड पब्लिक स्कूल को निर्देश दियें गयें कि प्रवासी को सभी सुविधायें बेहतर से बेहतर रूप में मुहैया करायी जाय। वहीं चिकित्सकीय विभाग को निर्धारित एस0ओ0पी0 के अनुरूप चिकित्सकीय परीक्षण करने के भी निर्देश दियें।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें