बागेश्वर:-मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कोरोना टैस्टिंग तेजी से बढ़ाने के दिए निर्देश
बागेश्वर 25 जुलाई, 2020
प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों, मुख्य चिकित्साधिकारियों व संबंधित अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस संक्रमण कोविंड-19 के रोकथाम एवं बेहतर उपचार हेतु जनपदों में की जा रही व्यवस्थाओं आदि के संबंध में समीक्षा की।
वीसी के दौरान मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों से कहा कि सभी जिलािधारियों एवं उनकी टीमों द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बेहतर ढंग से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं उपचार में लगे फ्रंट लाईन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखना है तथा उन्हें सभी उपकरण उपलब्ध कराये जाय तथा फ्रंट लाईन में कार्य कर रहे अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अनिवार्य रूप से उन्हें उपलब्ध कराये गये उपकरण का उपयोग कराया जाय ताकि वे किसी भी प्रकार से संक्रमित न हो सके, तथा वे अपने दायित्वों का निर्वहन अपनी सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए बड़ी सावधानी एवं सतर्कता से कार्य करें। उन्होंने कहा कि सभी जनपदों में अधिक से अधिक सेंपल लेते हुए टेस्ट कराये जाय।
इसलिए उन्होंने यह भी निर्देश दिये है कि सरकारी लैब के साथ-साथ चिन्हित प्राइवेट में भी सैंपलों को जॉच हेतु भेजे जाय। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में बरसात के मौसम को देखते हुए सभी जनपदों के कोविड चिकित्सालयों में पर्याप्त ऑक्सीजन सप्लाई रहे इसके लिए सभी जिलाधिकारी ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कर लें ताकि कहीं सड़क मार्ग बंद होने के कारण ऑक्सीजन की कोई कमी एवं दिक्कत न हो सके, इसके लिए सभी व्यवस्था दुरस्थ रखें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के केस बढ़ रहे है जो एक चिन्ता का विषय है इसके लिए सभी अधिकारियों को अपने-अपने जनपदों की सीमाओं पर विशेष निगरानी रखते हुए सर्तकता बरतनी बहुत जरूरी है, तथा आने वाले व्यक्तियों का पूरा डाटा अनिवार्य रूप से तैयार किया जाय इसमें किसी प्रकार की कोर्इ लापवाही न बरती जाय। उन्होंने कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए आपदा प्रबन्धन के तहत आपदा मित्रों का भी इसमें सहयोग लिया जा सकता है।
उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह से भ्रमित खबरें प्रसारित न हो, सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने, भ्रमित खबरें प्रसारित करने वालों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाय।
वीसी में जनपद बागेश्वर की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने मुख्यमंत्री का अवगत कराया कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के 95 पॉजिटिव मामले आयें हैं जिसमें 94 व्यक्तियों का स्वास्थ ठीक होने पर कोविंड चिकित्सालय से डिस्चार्ज कियें गये है तथा एक व्यक्ति की मृत्यु हुर्ई है। वर्तमान समय मे जनपद में कोई भी कोरोना संक्रमण का एक्टिव केस नहीं है।
उन्होने अवगत कराया कि जनपद से अब तक 3090 सैंपल जांच के लिए भेजे गयें हैं, जिसमें से 144 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है। उन्होने यह भी अवगत कराया कि 200 लोगों के ट्रूनेट सैंपल लिए गये है जो सभी सैंपल निगेटिव आये है तथा जनपद में ट्रूनेट के माध्यम से निरंतर सैंपलिंग की जा रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड चिकित्सालय में 25 बैड है जिसमें सभी बैडों में पर्याप्त ऑक्सीजन की व्यवस्था की गयी है, इसके साथ ही कोविड केयर सेंटरों में सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की गयी है तथा उनमें भी पर्याप्त ऑक्सीजन व्यवस्था करायी गयी है। इसके अलावा बागेश्वर चिकित्सालय में 70 बैडों में निरंतर ऑक्सीजन व्यवस्था पाइप लाइन के माध्यम से कराये जाने हेतु टैंडर का कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा शीघ्र ही इस पर कार्य शुरू कर लिया जायेगा।
उन्होने यह भी अवगत कराया कि जनपद में अब तक 41096 लोग जनपद में आ चुकें है, जिसमें से बाहरी राज्यों से आने वाले प्रवासियों की संख्या 23747 है तथा राज्य के विभिन्न जनपदों से आने वाले प्रवासियों की संख्या 17349 है जिसमें से 38391 व्यक्तियों द्वारा 14 दिनों की क्वारंटीन अवधि पूर्ण ली गयी हैं, शेष 2705 लोग अलग-अलग क्वारंटीन सेंटरों में हैं। उन्होने अगवत कराया कि नियमों का पालन वालों के विरूद्ध अब तक 6610 लोगों के विरूद्ध कारवाई की गयी है, जिसमें 472 का सोशल डिस्टेसिंग, 4801 का मॉस्क न पहनने, 40 व्यक्तियों का क्वारंटीन नियमों का पालन न करने तथा 1297 लोगो के विरूद्ध नियमों का पालन ने करने पर आवश्यक कार्रवाई की गयी है।
वीसी में मुख्य विकास अधिकारी डी0डी0 पंत, अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल, जिला विकास अधिकारी के0एन0तिवारी, उपजिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, कपकोट प्रमोद कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी बी0डी0 जोशी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 वी0के0 सक्सेना, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल आदि मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें